दुकान से सीसीटीवी सहित हजारों की चोरी

चोरी के बाद दुकान में बिखरा पड़ा सामान. सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के पास की घटना सहरसा : किसी भी अनहोनी से बचने व सुरक्षा के लिए लोग अपने घर व प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाते हैं. लेकिन जब उसी की चोरी होने लगे तो फिर क्या कहना. सदर थाना क्षेत्र के कहरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 6:34 AM

चोरी के बाद दुकान में बिखरा पड़ा सामान.

सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के पास की घटना
सहरसा : किसी भी अनहोनी से बचने व सुरक्षा के लिए लोग अपने घर व प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाते हैं. लेकिन जब उसी की चोरी होने लगे तो फिर क्या कहना. सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी स्थित कोसी फौजी ट्रेडर्स में चोरों ने रविवार की रात ताला व कुंडी काट सीसीटीवी कैमरा सहित हजारों की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. प्रोपराइटर रिटायर्ड फौजी सुमन कुमार ने बताया कि अन्य दिनों की तरह दुकान बंद कर आलोक पम्प के पीछे स्थित घर चले गये थे. सोमवार की सुबह दुकान खोलने पर देखा कि अंदर सामान बिखड़ा पड़ा था. छानबीन के दौरान पाया कि चोरों ने लगभग दो हजार नकदी, एक सीसीटीवी कैमरा, सीडी, एलइडी, ट्रैक्टर का कागज, पंखा, कुर्सी, दुकान का बिल, बही-खाता गायब है. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दे दी गयी है.
पूर्व में भी हो चुका है कैमरा चोरी
शहर में सीसीटीवी कैमरा चोर भी पूरी तरह सक्रिय है. इससे पूर्व भी बीते 19 अगस्त को नया बाजार स्थित द सेक्रेट इंस्टीट्यूट में चोरों ने सीसीटीवी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली थी. इंस्टीच्यूट व मकान मालिक के घर का ताला व कुंडी तोड़ चोरों ने इंस्टीच्यूट में लगे चार सीसीटीवी कैमरा, मॉनीटर, डीवीआर, एम्प्लीफायर, साउंड सिस्टम, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर व मकान मालिक के घर से एलइडी टीवी की चोरी कर ली थी. चोरों ने चोरी की घटना के बाद इंस्टीच्यूट के व्यवस्थापक के लिए दो पत्र वहां छोड़ दिया था. जिसमें दो अलग-अलग लिखावट में लिखा था कि मजा आया. लेकिन अभी तक पुलिस चोरी का उद्भेदन नही कर पायी है. लोगों ने कहा कि चोरी व किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए लोग अपने घरों व दुकानों में कैमरा लगाते हैं. जब इसी की चोरी होने लगे तो अब क्या होगा. लोगों ने प्रशासन से अविलंब चोरी पर रोक लगाने व चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version