वार्ड सभा में चली गोली पार्षद का भाई जख्मी

खजुराहा पंचायत के रखौता गांव में वार्ड कमेटी के गठन को लेकर हो रही थी सभा वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी, पुलिस ने शुरू की छानबीन सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित खजुराहा पंचायत के रखौता गांव में वार्ड कमेटी के गठन को लेकर मध्य विद्यालय रखौता में आयोजित वार्ड सभा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 4:20 AM

खजुराहा पंचायत के रखौता गांव में वार्ड कमेटी के गठन को लेकर हो रही थी सभा

वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी, पुलिस ने शुरू की छानबीन
सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित खजुराहा पंचायत के रखौता गांव में वार्ड कमेटी के गठन को लेकर मध्य विद्यालय रखौता में आयोजित वार्ड सभा के दौरान मंगलवार दोपहर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की गयी. इसमें वार्ड सदस्य का भाई आंशिक रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन शुरू की.
जानकारी के अनुसार, रखौता गांव के मध्य विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार की दोपहर कमेटी का गठन वार्ड सदस्य पप्पू कुमार की अध्यक्षता में वार्ड सभा में किया जा रहा था. इसी दौरान पूर्व से चली आ रही आपसी रंजिश को लेकर रखौता गांव के ही कृष्ण कुमार, रामकुमार यादव, महानंद यादव, समेत दर्जनों अज्ञात लोगों ने वार्ड सभा मे फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें वार्ड सदस्य पप्पू कुमार के भाई अनोज यादव की टुड्ढी को छूती हुई गोली निकल गयी. वे बाल बाल बचे.
गोली चलते ही सभा में एकत्रित लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग, महिलाअों को छोड़ फरार हो गये.
मालूम हो कि दोनों पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर पूर्व में भी एक दूसरे द्वारा मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मंगलवार को घटना से पूर्व मामले के सुपरविजन को लेकर सिमरी बख्तियारपुर के डीएसपी भी गये थे. डीएसपी के जाने के बाद वार्ड सभा प्रारंभ की गयी थी. जिसमें घटना हुई. घटना के बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार गोली दोनों पक्षों के बीच चली है. घायल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version