ग्रामीणों का समाहरणालय पर प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण. ग्रामीणों ने डीएम से की डीलर को हटाने की मांग सहरसा : जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बारा भरना पंचायत के सैकड़ों जन वितरण प्रणाली लाभुक महिला-पुरूषों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन कर डीलर बदलने संबंधी मांग पत्र जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को दिया. दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि सभी […]
विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण.
ग्रामीणों ने डीएम से की डीलर को हटाने की मांग
सहरसा : जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बारा भरना पंचायत के सैकड़ों जन वितरण प्रणाली लाभुक महिला-पुरूषों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन कर डीलर बदलने संबंधी मांग पत्र जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को दिया. दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि सभी लाभुक बीपीएल परिवार से आते हैं. सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूली जाती है. साथ ही प्रति कार्ड एक किलो कम अनाज डीलर रमेश यादव द्वारा दिया जाता है.
कटे अनाज का भी पैसा वसूल करता है. डीलर द्वारा वर्ष भर का कूपन एक ही बार जमा करा लिया जाता है. इसके बाद दो से तीन माह में केवल एक बार एक माह का ही राशन व केरोसिन दिया जाता है. इसका विरोध करने पर डीलर श्री यादव द्वारा डांट फटकार कर भगा दिया जाता है. उन्होंने बताया की इससे पूर्व भी सभी लाभुक समाहरणालय पर पहुंचे थे. जहां डीसीएलआर राजीव कुमार द्वारा जांच के आश्वासन के बाद वापस लौट गये. उन्होंने बताया कि दो नवंबर को पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण आनंद के साथ
अधिकारी पहुंचे तथा सभी लाभुकों से पूछताछ कर दिये गये दिशा निर्देश अनुसार राशन कार्ड की फोटो कॉपी दी गयी. कहा गया कि आप सभी लाभुकों को दूसरे डीलर पवन झा के यहां जोड़ा जायेगा. लेकिन आज तक ऐसा नहीं किया गया. ग्रामीणों ने डीलर पवन झा के यहां सभी लाभुकों के नाम जोड़ने की मांग की. मौके पर जय कुमार, सदानंद सिंह, उमेश सिंह, राजो सादा, नागो सादा, सफीक आलम, रामजतन सिंह, जय कुमार कामत, खोखन सादा, कैलाश मिस्त्री मौजूद थे.