सहरसा : स्थानीय गांधी पथ में सोमवार को आग लगने की घटना में मृतका सीता देवी की नानी सोनवर्षा कचहरी निवासी खखरी देवी ने नतनी के परिजनों पर जला कर मारने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि उनकी नतनी की शादी 2012 में दान-दहेज के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी.
उन्होंने कहा कि तीन माह पूर्व उसकी नतनी सीता देवी ने एक लड़की को जन्म दिया था. जिसमें उसका समुचित इलाज नहीं होने के कारण उठ-बैठ नहीं पाती थी. जिस कारण इसको बोझ समझकर 21 नवंबर को सास चंद्रकला देवी, ससुर देवनारायण साह, देवर केशव कुमार, गोतनी बिजली कुमारी, किरासन तेल डाल जलाने का आरोप लगाया है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.