रंगदारी मांगने का लगाया आरोप
सहरसा : स्थानीय सपटियाही वार्ड सात निवासी शंभु यादव ने अपनी भाभी व अन्य पर रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने संबंधी मामला दर्ज कराया है. दिये आवेदन में कहा कि सपटियाही में 14 कट्ठा जमीन है. जिसमें उनका व उनके बड़े भाई का भी हिस्सा है. बड़े भाई की मौत के बाद […]
सहरसा : स्थानीय सपटियाही वार्ड सात निवासी शंभु यादव ने अपनी भाभी व अन्य पर रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने संबंधी मामला दर्ज कराया है. दिये आवेदन में कहा कि सपटियाही में 14 कट्ठा जमीन है. जिसमें उनका व उनके बड़े भाई का भी हिस्सा है. बड़े भाई की मौत के बाद भाभी मीरा देवी, जगदंबी यादव अन्य ने जमीन हड़पने की कोशिश में 21 नवंबर को हल जोतवा रहे थे. जिसका विरोध करने पर सनोज यादव ने दो लाख रंगदारी देने व जान से मारने की धमकी दिया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.