शिक्षिका को किया बरखास्त

कार्रवाई. प्रावि के 19 प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन रुकेगा विद्यालयों की जांच रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कार्रवाई की है. बनमा इटहरी की मवि पसरवन्नी की नियोजित शिक्षिका निशा कुमारी को बरखास्त कर दिया. विद्यालय के अनियमित संचालन को लेकर प्रधानाचार्यों का वेतन काटा गया है. साथ ही स्पष्टीकरण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 6:19 AM

कार्रवाई. प्रावि के 19 प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन रुकेगा

विद्यालयों की जांच रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कार्रवाई की है. बनमा इटहरी की मवि पसरवन्नी की नियोजित शिक्षिका निशा कुमारी को बरखास्त कर दिया. विद्यालय के अनियमित संचालन को लेकर प्रधानाचार्यों का वेतन काटा गया है. साथ ही स्पष्टीकरण की मांग की है.
सहरसा : जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने शिक्षा विभाग की गहन समीक्षा की एवं जीविका द्वारा जांच कराये गये विद्यालय के रिपोर्ट के आधार पर बड़ी कार्रवाई की. जीविका द्वारा जिले के 286 विद्यालयों के जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने कार्रवाई करते हुए अप्रेल 2016 से बनमाइटहरी प्रखंड के मध्य विद्यालय पसरवन्नी से अनुपस्थित नियोजित शिक्षिका निशा कुमारी को बर्खास्त करने का निर्देश दिया. वहीं जिले के 19 प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
वहीं उन्होंने 49 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. एमडीएम की समीक्षा में उन्होंने बकाये 12 लाख 88 हजार आठ सौ 88 रूपये वसूली का निर्देश दिया. सत्तरकटैया प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यों में शिथिलता को लेकर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. डीएम ने जीविका द्वारा दिये गये रिपोर्ट के आधार पर 17 शिक्षकों के एक दिन का वेतन रोकने व 13 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
वहीं उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के जांच रिपोर्ट की मांग की तथा अगली बैठक बुधवार को करने की बात कही. बैठक में डीइओ अब्दुल खालिक, सभी डीपीओ, सभी बीइओ, डीपीआरओ विंदूसार मंडल, डीएम किरण सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
49 प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण

Next Article

Exit mobile version