profilePicture

दहेज के लिए ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप

सहरसा : दहेज के लिए पति, सास, ससुर व देवर पर प्रताड़ित करने का एक मामला प्रकाश में आया है. महिला थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के काशनगर निवासी पवन साह की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि उसकी शादी इसी वर्ष मार्च महीने में पवन साह से हुई थी. शादी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 5:45 AM

सहरसा : दहेज के लिए पति, सास, ससुर व देवर पर प्रताड़ित करने का एक मामला प्रकाश में आया है. महिला थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के काशनगर निवासी पवन साह की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि उसकी शादी इसी वर्ष मार्च महीने में पवन साह से हुई थी. शादी के बाद वह ससुराल आ गयी. जिसके बाद पति, सास गीता देवी, ससुर प्रकाश साह, देवर ज्योतिष साह, ललन साह पिता से पांच लाख रूपया लाने के लिये गाली गलौज करता था.

जबकि शादी के समय मेरे पिता पांच लाख खर्च कर चुके थे. बीते 25 नवम्बर को वह अपने घर में सोयी थी कि पति, सास गीता देवी, ससुर प्रकाश साह, देवर ज्योतिष साह, ललन साह मेरे घर में घुस कर मारपीट किया और रस्सी से फांसी लगाने का प्रयास किया. रस्सी के टूट जाने के कारण उसकी जान बच पायी. हल्ला करने व रोने की आवाज सुन आसपास के लोगो के आ जाने के कारण वह बच पायी. दूसरे दिन पुन: मुझे मारकर घर में बंद कर दिया.

पड़ोसियों द्वारा मामले की सुचना मेरे पिता को दी गयी. जिसके बाद काशनगर ओपी पुलिस के आने के बाद उसे मुक्त कराया गया. पीड़िता ने थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई की मांग की है. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version