बैंक में ग्राहकों ने किया हंगामा नोटबंदी. राशि निकासी नहीं होने पर आक्रोशित हो गये लोग

पांच सौ व हजार के पुराने नोट जमा करने व निकासी को लेकर बुधवार को सलखुआ प्रखंड के फेनसाहा गांव स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में लाभुक की उमड़ी भीड़ ने राशि निकासी को लेकर हंगामा किया. सिमरी : सलखुआ प्रखंड के फेनसाहा गांव स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में अन्य दिनों की तरह बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 6:18 AM

पांच सौ व हजार के पुराने नोट जमा करने व निकासी को लेकर बुधवार को सलखुआ प्रखंड के फेनसाहा गांव स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में लाभुक की उमड़ी भीड़ ने राशि निकासी को लेकर हंगामा किया.

सिमरी : सलखुआ प्रखंड के फेनसाहा गांव स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में अन्य दिनों की तरह बुधवार को लाभुकों की भीड़ से अफरातफरी मची रही.
अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर स्थानीय थाना पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी मुताबिक बैंक खुलने से पहले सैकड़ों लोगों की भीड़ राशि निकासी के लिए यूबीआइ फैनसाहा शाखा परिसर में जुटी थी.बैंक कर्मी जैसे ही बैंक खोलने पहुंचे, सैकड़ों लाभुक राशि निकासी नहीं होने की बात कह कर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे महिला पुरुषों ने बैंक गेट पर खड़ा होकर हंगामा मचाते हुए कहा कि शुक्रवार से ही बैंक आते हैं, लेकिन राशि की निकासी नहीं की जाती है, जब भी बैंक पहुंचते है तो बैंक कर्मी राशि नहीं रहने की बहाना बनाते हैहंगामा रहे लोगों को बैंक कर्मियों ने किसी तरह समझा बुझा कर शांत किया. इधर, सलखुआ मुख्य बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बुधवार सुबह
से शाम तक ग्राहकों का हुजूम देखने को मिला.जानकारी मुताबिक पांच सौ व हजार के नोटों को पहले बदलवाने के लिए और अब एकाउंट में डालने के लिए बैंक ऑफ इंडिया में आमलोगों की भीड़ घटने का नाम नहीं ले रही. जानकारी मुताबिक सलखुआ मुख्य बाजार में स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया बीते कई वर्षों से सलखुआ बाजार में प्रथम तल पर स्थित है. बैंक तक पहुंचने के लिए सीढ़ी है जो जर्जर अवस्था में है. इसके साथ ही बैंक के बाहर की बालकोनी भी कमजोर हो चुकी है.वहीं नोट बदलवाने के लिए हर रोज धक्का-मुक्की जारी है. रोज भीड़ इस कदर रहती है कि सड़कों पर भी लंबी लाइन लग जाती है. इससे सीढ़ी और बालकोनी के टूटने की स्थिति बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version