सहरसा में दो जगहों पर गोलीबारी, तीन जख्मी
पीके मल्लिक रोड व कुंवर टोला में बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान जख्मी का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज, एक रेफर सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गंगजला मोहल्ले के दो जगहों पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चला कर […]
पीके मल्लिक रोड व कुंवर टोला में बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान
जख्मी का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज, एक रेफर
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गंगजला मोहल्ले के दो जगहों पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चला कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. पहली घटना में अपराधियों ने डॉ पीके मल्लिक की क्लीनिक के पास गोलीबारी कर लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया. वहीं दूसरी घटना कुंवर टोला गंगजला की है. घटना में संगम कुमार के बायां पैर, डीबी रोड निवासी विद्यानंद शर्मा के पीठ व मोहित कुमार के बायें हाथ में गोली लगी है. संगम व मोहित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं विद्यानंद शर्मा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है.
दो गुटों के बीच अचानक हुई मारपीट : अन्य दिनों की तरह डॉ पीके मल्लिक रोड में लोगो की आवाजाही थी. अचानक शाम में दो गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते गोलीबारी शुरू हो गयी. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की जानकारी नही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया.
सहरसा में दो…
बावजूद वह बाइक लेकर भाग गया. वहीं एक नंबर प्लेट भी घटनास्थल से बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष नीतेश कुमार, पुअनि मंगलेश कुमार मधुकर, कमलेश सिंह, पैंथर जवान घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी लेकर छापेमारी करने में जुट गये.
घर पर शुरू कर दी फायरिंग
दूसरी घटना में जख्मी संगम ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने मेरे घर पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुन जब बाहर निकले तो अपराधियों ने गोली मार दी. वहीं बगल से जा रहे डीबी रोड निवासी विद्यानंद शर्मा व मोहित कुमार को भी गोली लगी. फायरिंग के बाद सभी भाग गये. लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज शुरू किया गया. घटना के बाद लोगो के बीच कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी.