चार लोगों पर मामला दर्ज

गुरुवार को दिनदहाड़े गोलीबारी के बाद कुंवर टोला में सन्नाटा है. गोलीबारी में तीन युवक जख्मी हो गये थे. इस मामले में दो नामजद सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कुंवर टोला में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में जख्मी संगम सारंग के बयान पर दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 8:32 AM
गुरुवार को दिनदहाड़े गोलीबारी के बाद कुंवर टोला में सन्नाटा है. गोलीबारी में तीन युवक जख्मी हो गये थे. इस मामले में दो नामजद सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कुंवर टोला में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में जख्मी संगम सारंग के बयान पर दो नामजद सहित चार पर सदर थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. नयाबाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में सदर थाना के सअनि अरविंद मिश्रा को दिये फर्द बयान में कहा कि वह अपने घर के सामने खड़ा था.
उसी समय हरे रंग की पल्सर पर सवार तीन युवक तिवारी टोला निवासी मिहीर त्रिवेदी उर्फ करण टाइगर, फकीर टोला निवासी छोटू मिश्रा व एक अज्ञात युवक सवार था. वहीं एक अपाची पर भी एक अज्ञात सवार था. तिवारी टोला निवासी मिहीर त्रिवेदी उर्फ करण टाइगर, फकीर टोला निवासी छोटू मिश्रा व एक अज्ञात युवक ने जान मारने की नीयत से गोली चलाने लगा. जो उसके दाहिना पैर में लगी. गोली लगने के बाद वह नीचे गिर गया.
उसी दौरान घर के बगल से गुजर रहे डीबी रोड निवासी विद्यानंद कुमार शर्मा को भी गोली लगी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े तो बाइक सवार पंचवटी की तरफ भाग गया. स्थानीय लोगों ने हमलोगों को जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल लाया. जहां बेहतर इलाज के लिये चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार करण त्रिवेदी की संलिप्तता टिकलू सिंह हत्याकांड में भी पायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version