सुपौल समाहरणालय कर्मी की गला रेत कर हत्या

विरोध में थाना चौक जाम व आगजनी सहरसा : सुपौल समाहरणालय के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में पदस्थापित कहरा निवासी शंकर झा की शनिवार की रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी. सहरसा-सुपौल बाइपास रोड स्थित रहुआ पुल के समीप उनका शव फेंक दिया. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर पानी में फेंके शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 6:17 AM

विरोध में थाना चौक जाम व आगजनी

सहरसा : सुपौल समाहरणालय के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में पदस्थापित कहरा निवासी शंकर झा की शनिवार की रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी. सहरसा-सुपौल बाइपास रोड स्थित रहुआ पुल के समीप उनका शव फेंक दिया. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर पानी में फेंके शव पर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, पुअनि नीतेश कुमार, मंगलेश मधुकर, सअनि सुरेंद्र यादव, पैंथर जवान घटनास्थल पहुंचे व शव को पानी से बाहर निकाला. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से कई जगह वार किया गया है. शव को निकालने के बाद पुलिस को शव से कुछ दूरी पर उनका दो झोला, उससे आगे मफलर व एक चाकू भी बरामद हुआ.
सुपौल समाहरणालय कर्मी…
झोला में मिले पहचान पत्र के बाद पुलिस ने पीड़ित परिजनों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे पुत्र दिनकर झा व ग्रामीणों ने शव शंकर झा के होने की पुष्टि की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां परिजन व ग्रामीण मामले की जांच के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराने की बात पर अड़ गये. इसी बीच पहुंचे सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने पुलिस लाइन से स्वान दस्ता मंगवा घटनास्थल पर भेजा, लेकिन वह भी वहीं रुक गया.
भड़का लोगों का आक्रोश :
इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों ने शव के साथ थाना चौक पर आगजनी की व बांस से यातायात बाधित कर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा. सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, संजीव झा, जिलाध्यक्ष माधव चौधरी, उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, छात्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन आनंद, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष सुदीप सुमन ने घटनास्थल व जाम स्थल पहुंच प्रशासन से अविलंब हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की. लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती थाना चौक पर की थी. वहीं सदर थाना में वज्रवाहन और अश्रु गैस दस्ता किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए तैयार था.
मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया हत्या कहीं और होने व शव फेंके जाने की बात लग रही है. पुलिस हरेक पहलू पर जांच कर रही है. हत्यारे बच नहीं सकते हैं. जल्द ही मामले कर उद्भेदन कर लिया जायेगा.
सुबोध विश्वास, सदर एसडीपीओ

Next Article

Exit mobile version