सहरसा (सिमरी बख्तियारपुर) : बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार शाम एक मरीज की मौत के बाद परिजनों नेजमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक सलखुआ प्रखंड अंतर्गत हरेवा पंचायत के कोरलाहा गांव के संतोष यादव की पत्नी ममता देवी को सोमवार दोपहर दो बजे के करीब प्रसव पीड़ा के उपरांत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां भर्ती होने के करीब दो घंटे बाद चिकित्सक के जी हुजूरी के उपरांत मरीज को देखा गया.
करीब छह के करीब डॉक्टर की देखरेख में मरीज ने एक बच्ची को जन्म दिया. उस समय जच्चा और बच्चा स्वस्थ थे लेकिन, कुछ ही देर बाद जच्चा की स्थिति बिगड़ने लगी और काफी रक्तस्त्राव होने लगा. जो रूक नही पा रहा था. तभी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया.परंतु, एम्बुलेंस की राज्यव्यापी हड़ताल की वजह से एम्बुलेंस आने में देरी हो गयी.बादमें जब तक एम्बुलेंस पहुंची और मरीज को एम्बुलेंस में डाल जाता तब तक मरीज ने दम तोड़ दिया.
इधर, मरीज क मृत्यु के उपरांत मरीज के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं हंगामे पर भाजपा नप अध्यक्ष संजीव भगत, जाप नेता संजय यादव, पूर्व नप उपाध्यक्ष विकास कुमार आदि ने अस्पताल पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
उधर, मरीजकी मौत के संबंध में अस्पताल के चिकित्सक डॉ संजय रस्तोगी ने बताया कि प्रसव के उपरांत जच्चा बच्चा स्वस्थ थे परंतु अधिक रक्तस्त्राव की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया था.इसीबीच उसकी मौत हो गयी.