धमकी देने का आरोप थाने में दिया आवेदन

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के नयाबाजार निवासी जयंती देवी ने सदर थाना में आवेदन देकर वार्ड पार्षद पति सहित अन्य पर आवास पर आकर जान से मार देने व हत्या जैसे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि चार दिसम्बर की दोपहर गांधी पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 3:21 AM

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के नयाबाजार निवासी जयंती देवी ने सदर थाना में आवेदन देकर वार्ड पार्षद पति सहित अन्य पर आवास पर आकर जान से मार देने व हत्या जैसे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि चार दिसम्बर की दोपहर गांधी पथ निवासी नीरज गुप्ता, भानू गुप्ता,

अभिषेक वर्द्वन, लाठी दास, नयाबाजार निवासी पार्षद पति जन्नत हुसैन सहित अन्य हरबे हथियार से लैश होकर मेरे घर घुस गया और जान से मारने की धमकी दी. विरोध करने पर पुत्र को समझाने नहीं तो हत्या जैसे मामले में फंसा देने की धमकी दी. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष नीतेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

कॉपी जांच दस से
सहरसा. बीएनएमयू अंतर्गत विभिन्न केंद्रों पर स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षार्थियों की कॉपी जांच की जायेगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय द्वारा चिह्नित कॉलेजों में तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version