सहरसा : बूढ़े बुजुर्ग महिला-पुरुष, विधवा, भिखारी, दिव्यांग के सहयोग के लिए जिले के दोनों अनुमंडलों में बुनियाद केंद्र की स्थापना की जा रही है. यह केंद्र जिले के कहरा प्रखंड प्रांगण में व सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय में बनाये जा रहे हैं. फिलहाल इसे प्रखंड कार्यालय में बने भवन की मरम्मत कराकर प्रारंभ किया जा रहा है. जबकि इसके लिए अपना अलग भवन भी प्रखंड कार्यालय में हीं निर्मित किया जायेगा. जिसकी सभी औपचारिकता पूरी कर ली गयी है.
जानकारी देते बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक सदाब समर ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोसल वेल्फेयर सक्षम के तहत बुनियाद केंद्र का संचालन किया जायेगा. फिलहाल इसे पुराने भवन में प्रारंभ किया जा रहा है तथा इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. जल्द ही इसे प्रारंभ किया जायेगा. इस केंद्र में छह बेड की व्यवस्था की गयी है तथा चार से छह दिनों तक ऐसे बुजुर्ग महिला, पुरुष जो प्रताड़ित हैं, इलाज की व्यवस्था नहीं हो पा रही है
तथा वैसे जो भिखारी हैं, उनकी कांउसेलिंग कर उनके आवश्यकता के मुताबिक विभागों से मदद दिलाने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा से अगर इस प्रकार के लोग वंचित हैं तो उस विभाग से संपर्क कर ऐसे व्यक्तियों को लाभ दिलाने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि केंद्र के पास आउट रीच मैन की सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में इसके लिए 101 केंद्र बनाये गये हैं.