नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक

सहरसा : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत कहरा प्रखंड के सिरादेयपट्टी पंचायत को शौचमुक्त बनाने का जी तोड़ प्रयास किया जा रहा है. डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर जल एवं स्वच्छता समिति बुधवार को पंचायत के वार्ड नंबर नौ, दस एवं 11 में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को शौचालय बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 4:40 AM

सहरसा : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत कहरा प्रखंड के सिरादेयपट्टी पंचायत को शौचमुक्त बनाने का जी तोड़ प्रयास किया जा रहा है. डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर जल एवं स्वच्छता समिति बुधवार को पंचायत के वार्ड नंबर नौ, दस एवं 11 में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को शौचालय बनाने के लिए जागरूक व प्रेरित किया. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समन्वयक सोनम कुमारी ने ग्रामीणों से संपर्क कर कहा कि खुले में शौच के कई गलत परिणाम होते हैं.

सबसे पहले तो इससे बहू-बेटियों की इज्जत खराब होती है. मनचलों व दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों की उन महिलाओं के प्रति काली नजर बन जाती है. ऐसी ही परिस्थिति में अधिकतर युवती व महिलाओं से दुष्कर्म की घटना होती है. उन्होंने कहा कि लोगों की बुरी नजर से बचने के लिए घर में शौचालय का होना नितांत जरूरी है. यह मंदिर अथवा मसजिद से अधिक महत्वपूर्ण होता है.

श्रीमती सोनम ने कहा कि खुले में शौच करने से कई तरह की बीमारी पनपती व फैलती है. जिससे लोगों को लंबी अवधि तक डॉक्टर व दवा की शरण में रहना होता है. घर के किसी कोने में एक शौचालय समाज में हमारी इज्जत भी बढ़ाता है. नुक्कड़ सभा के दौरान वरीय उपसमाहर्ता सुनील दत्त झा, अनिल कुमार पांडेय, किरण सिंह, प्रमुख रचना प्रकाश, रौशन कुमार सिंह, राजकिशोर, दिलीप व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version