13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल से रणक्षेत्र बना रहा पटुआहा बीतता साल

दोनों पक्षों की ओर से थाना में दर्ज करवाया जा चुका है दर्जनों मामला सहरसा : बीते एक साल से खासकर पंचायत चुनाव के बाद से पटुआहा पंचायत में विकास की बात कम गोली, मारपीट व वर्चस्व की बात ज्यादा हुई है. सदर थाना व एससीएसटी थाना में दर्ज दर्जनों मामले इसके गवाह हैं. चुनाव […]

दोनों पक्षों की ओर से थाना में दर्ज करवाया जा चुका है दर्जनों मामला

सहरसा : बीते एक साल से खासकर पंचायत चुनाव के बाद से पटुआहा पंचायत में विकास की बात कम गोली, मारपीट व वर्चस्व की बात ज्यादा हुई है. सदर थाना व एससीएसटी थाना में दर्ज दर्जनों मामले इसके गवाह हैं. चुनाव के बाद अक्सर लोग विकास की चिंता करते हैं, लेकिन सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 से सटे पटुआहा पंचायत में पंचायत चुनाव 2016 के कुछ दिन पूर्व से जारी आपसी वर्चस्व की लड़ाई में विकास पीछे छूट गया है.
विकास हुआ है तो सिर्फ व सिर्फ एक दूसरे के प्रति प्रतिशोध की. एक दूसरे को देख लेने की और मरने व मारने की. गांव दो पक्षों में बंट चुका है. बुद्विजीवी लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच इतनी गहरा प्रतिशोध की भावना है कि कोई कुछ सुनने के लिये तैयार नहीं है. दोनों पक्ष आपस में घटना को अंजाम देकर पुलिस में मामला दर्ज करवा रही है. गांव की स्थिति चिंताजनक है. कब, कौन सी घटना घटित हो जाय कहना मुश्किल है. बुजुर्गो ने दबी जुबान से कहा कि चुनाव को लेकर एक दूसरे के प्रति इतनी वैमन्स्यता की भावना नहीं देखी है.
पुलिस अधिकारी पर भी हो चुका है हमला : पटुआहा में स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों पक्षों के बीच जारी गतिरोध में पुलिस अधिकारी भी पीट चुके हैं. विधि व्यवस्था के लिए तैनात सदर थाना के सअनि विजय ठाकुर के साथ मारपीट करने के आरोप में जमादार के बयान पर सदर थाना में नप के वार्ड पार्षद साजन शर्मा,
मुखिया प्रत्याशी संजना तांती सहित 16 नामजद व अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित जमादार मध्य विधालय पटुआहा में अपने ड्यूटी पर तैनात था. अचानक दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. बगल में स्थित स्कूल में छुट्टी करा दी गयी थी. उसी दौरान कुछ बच्ची ने उनसे आकर कहा था कि हमलोगों को टोला पार करा दीजिये नहीं तो वह लोग मारेगा. इसी बात पर वह और उसके साथ तैनात बल भी साथ चलने लगे, रास्तें में एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर हमला कर जख्मी कर दिया था.
दर्जनों मामले हैं दर्ज : पंचायत चुनाव से पूर्व से दोनों पक्षों के बीच जारी गतिरोध के कारण सदर थाना में दर्जनों मामले दर्ज किये गये हैं. जानकारी के अनुसार बीते नौ मई को बालेश्वर शर्मा ने कांड संख्या 393 दर्ज कराते मुखिया मुकेश झा, वरूण झा, मंगल झा, वासुकी पांडेय, मुन्ना तिवारी, सन्नी पांडेय को नामजद किया. 30 मई को वासुकी पांडेय ने कांड संख्या 458 दर्ज कराते संजना तांती, साजन शर्मा, विद्यानंद शर्मा, रौशन यादव, भूपेंद्र यादव को नामजद किया. 26 जून को अखिलेश्वर शुक्ला ने कांड संख्या 547 दर्ज कराते विद्यानंद शर्मा व रौशन यादव को आरोपी बनाया. उसी दिन दूसरे पक्ष के परमेश्वरी शर्मा ने कांड संख्या 548 दर्ज कराते मुकेश झा,
वासुकी पांडेय, शंभु, रामाकांत, अमरेश पांडेय, सुधीर शुक्ला, सुरेश तिवारी, चिक्कू तिवारी, सोनी पांडेय, पुरूषोतम तिवारी, श्री पांडे को आरोपी बनाया. 25 अक्टूबर को भूपेंद्र यादव ने कांड संख्या 822 दर्ज कराते मुकेश झा, वासुकी पांडेय, अविनाश पांडेय, सन्नी तिवारी, सूरज झा, विमल झा, वरूण झा, पप्पू शुक्ला सहित अज्ञात पर मामला दर्ज कराया. उसी दिन प्रभाष तिवारी ने कांड संख्या 823 दर्ज कराते विद्यानंद शर्मा, रौशन यादव, साजन शर्मा, बिट्ट शर्मा, दिनेश शर्मा, सोनू शर्मा, दिलीप शर्मा, मुकेश शर्मा, संजना तांती, परमेश्वरी शर्मा, राधे शर्मा, भूपन शर्मा, धीरेंद्र यादव, सिंहेश्वर शर्मा को आरोपी बनाया. 26 अक्टूबर को पप्पू शुक्ला ने विद्यानंद शर्मा, रौशन यादव, भूपेंद्र यादव सहित अन्य पर मामला दर्ज कराया. इसके अलावे एससीएसटी थाना में भी मामला दर्ज कराया है.
चुनाव के पूर्व से शुरू हुआ दो पक्षों के बीच तनाव चुनाव के कई माह बाद भी बरकरार है. कुछ दिन माहौल शांत होता नहीं है कि कोई ना कोई पक्ष किसी घटना को अंजाम देकर अशांत कर देते हैं. लोगों ने दबी जुबान से बताया कि वर्तमान मुखिया मुकेश झा के विरूद्व संजना तांती ने नामांकन किया. जिसके बाद गांव दो पक्षों में बंट गया. दोनों पक्ष अपने-अपने प्रत्याशी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो गये. फिर क्या था, शांत गांव के दोनों पक्ष आपस में बातचीत करते थे, वह ही एक दूसरे को देखना नहीं चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें