उपमुखिया पति पर लगाये कई आरोप
सहरसा : सत्तरकटैया प्रखंड के शाहपुर पंचायत के नौ पार्षदों ने डीएम को आवेदन देकर रोजगार सेवक व उपमुखिया पति पर फर्जी तरीके से 50 कार्यकारिणी के सादा पेजों पर वार्ड सदस्यों से हस्ताक्षर करवाकर रुपये गबन करने की बात कही है. दिये आवेदन में वार्ड नंबर एक की पार्षद शंकुतला देवी, तीन के पार्षद […]
सहरसा : सत्तरकटैया प्रखंड के शाहपुर पंचायत के नौ पार्षदों ने डीएम को आवेदन देकर रोजगार सेवक व उपमुखिया पति पर फर्जी तरीके से 50 कार्यकारिणी के सादा पेजों पर वार्ड सदस्यों से हस्ताक्षर करवाकर रुपये गबन करने की बात कही है. दिये आवेदन में वार्ड नंबर एक की पार्षद शंकुतला देवी, तीन के पार्षद शंभु यादव, पांच की पार्षद झलनी देवी, छह के पार्षद अमरेंद्र कुमार, सात की पार्षद रूबी देवी, नौ की पार्षद रंजन देवी, दस की पार्षद नीलम देवी, ग्यारह के पार्षद वकील यादव,
तेरह के पार्षद मो आजाद द्वारा कहा गया है कि रोजगार सेवक दुर्गाकांत झा एवं उपमुखिया के पति पवन साह द्वारा मनरेगा योजना के पैसे को गबन करने के उद्वेश्य से सभी पार्षदों को भ्रम में डाल कर कार्यकारिणी रजिस्टर में बीते 15 अगस्त को दस्तखत करा लिया. बाद में जानकारी मिली कि पार्षदों के दस्तखत का गलत इस्तेमाल हो रहा है. पूछने पर दोनों कुछ नहीं बता रहे हैं और ना ही सदस्यों को कोई जानकारी दे रहे हैं. दोनों एक षडयंत्र के तहत पैसे का गबन करना चाह रहे हैं. पार्षदों ने रजिस्टर को रद्द करने की मांग डीएम से की है. वार्ड पार्षदों ने आवेदन की प्रतिलिपि आयुक्त, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, एसडीओ व बीडीओ को देकर भी कार्रवाई की मांग की है.