17 दिसंबर को मुख्यमंत्री आयेंगे सहरसा

सहरसा : निश्चय यात्रा में शामिल होने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 दिसंबर को सहरसा पहुंचेंगे. इससे पूर्व 15 को सुपौल व 16 को मधेपुरा में निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के जिला आगमन की तैयारी को लेकर सभी विभागों में हड़कंप मचा है. विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों के कार्यो को लेकर बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 3:26 AM

सहरसा : निश्चय यात्रा में शामिल होने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 दिसंबर को सहरसा पहुंचेंगे. इससे पूर्व 15 को सुपौल व 16 को मधेपुरा में निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के जिला आगमन की तैयारी को लेकर सभी विभागों में हड़कंप मचा है. विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों के कार्यो को लेकर बैठक करने में जुटे है. वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कहरा प्रखंड का सिरादेयपट्टी पंचायत अधिकारियों का अड्डा बना हुआ है. सभी विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अपनी-अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारने में लगे हैं.

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उनके पंचायत का भाग्योदय हो रहा है. जगह-जगह बिजले के खंभे व सभी घरों में मीटर लगभग लग चुके हैं. पंचायत जाने वाली जर्जर सड़क को चमकाया जा रहा है. वहीं विकास भवन स्थित लोक शिकायत निवारण केंद्र को भी सजाया-संवारा जा रहा है.
कल तक जहां फरियादियों के लिए खड़े होने की जगह नहीं थी. वहां फरियादियों के बैठने के लिए शेड का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. सदर एसडीओ कार्यालय में कार्यरत आरटीपीएस काउंटर को भी ढंग से सजाया-संवारा जा रहा है. साथ ही वहां पहुंचने वाले के लिए भी शेड का निर्माण अंतिम चरण में है. निर्माण कार्य का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत आने वाले सभी कार्योलयों को नया रूप देने का कार्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version