वीमार्ट में सामान पर डिस्काउंट नहीं देने पर कैशियर को पीटा, मांगी 50 लाख की रंगदारी
सहरसा (शहर) : बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार स्थित वीमार्ट में सामान खरीदने के बाद डिस्काउंट नहीं देने पर सहरसा बस्ती निवासी अली भूटो सहित एक अज्ञात के द्वारा वीमार्ट के कैशियर (प्रतापगंज सुपौल निवासी) चंदन कुमार के साथ मारपीट करने व 50 लाख रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में […]
सहरसा (शहर) : बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार स्थित वीमार्ट में सामान खरीदने के बाद डिस्काउंट नहीं देने पर सहरसा बस्ती निवासी अली भूटो सहित एक अज्ञात के द्वारा वीमार्ट के कैशियर (प्रतापगंज सुपौल निवासी) चंदन कुमार के साथ मारपीट करने व 50 लाख रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गयी है.
सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कैशियर ने कहा है कि एक व्यक्ति सामान खरीद कर काउंटर पर आया और बोला कि डिस्काउंट कर पैसा जोड़ो. डिस्काउंट के लिये मैंने उनसे मैनेजर से बात करने की सलाह दी. इसी बात पर वह आग बबूला होकर गाली गलौजकरनेके साथ ही कैश काउंटर को तोड़तेहुए अंदर घुस गयाफिर धक्का मुक्की करने लगा. मार्ट के कर्मचारी व मैनेजर ने उनसे मुझे मुक्त कराया.
जिसकेबाद उसने धमकी देते कहा कि 50 लाख रंगदारी पहुंचा दो नहीं तो बाहर निकलने पर गोली मार देंगे. मालूम हो कि इससे कुछ माह पूर्व 28 जुलाई को मोबाइल कारोबारी अली नगर निवासी मो खालिद जमाल से एक लाख रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जा चुका है.
सीसीटीवी में कैद हुआ दबंगई
अली भूटो सहित एक अज्ञात के द्वारा की जा रही दबंगई वीमार्ट के सीसीटीवी में कैद है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस वीमार्ट पहुंच मामले की तहकीकात कर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. कैशियर ने थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में भी इस बात की चर्चा की गयी है कि घटना की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद है. घटना के बाद वीमार्ट के कर्मी अनहोनी की आशंका से भयाक्रांत है. हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.