सज रहा है जीएनएम स्कूल व छात्रावास

मुख्यमंत्री करेंगे विद्यालय का निरीक्षण निबंधन सह परामर्श केंद्र पर बचे कार्य हो रहे पूर्ण सहरसा : मुख्यमंत्री के निश्चय कार्यक्रम को लेकर 17 दिसंबर के जिला आगमन पर यूं तो सभी विभागों में अफरा-तफरी मची है. खासकर मुख्यमंत्री के निरीक्षण के कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण स्थल पर तैयारी जोरों पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 4:54 AM

मुख्यमंत्री करेंगे विद्यालय का निरीक्षण

निबंधन सह परामर्श केंद्र पर बचे कार्य हो रहे पूर्ण
सहरसा : मुख्यमंत्री के निश्चय कार्यक्रम को लेकर 17 दिसंबर के जिला आगमन पर यूं तो सभी विभागों में अफरा-तफरी मची है. खासकर मुख्यमंत्री के निरीक्षण के कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण स्थल पर तैयारी जोरों पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल सह छात्रावास के निरीक्षण का लेकर अधूरे भवन को तैयार करने का कार्य जोरों पर है. भवन के आगे के भाग में प्लास्टर का कार्य किया जा रहा था. साथ ही रंग-रोगन का कार्य भी जोरों पर है. निचले हिस्से में टाइल्स लगाया जा रहा है. बिजली, पानी, शौचालय का कार्य पूर्ण किया जा रहा है. बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रेक्चर लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण कार्य को लेकर कार्य में तेजी लायी गयी है.
रंग-रोगन के साथ प्रवेश द्वार व निकासी द्वार का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री साइट प्लान सहित अन्य कार्यों की जानकारी लेंगे. नौ करोड़ 57 लाख की लागत से इस भवन का निर्माण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री यहां 25 मिनट तक निरीक्षण का कार्य करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल द्वारा भी भवन का निरीक्षण किया गया तथा दिशा निर्देश दिये गये. वहीं मुख्यमंत्री के डीआरसीसी पहुंचने की संभावना को लेकर वहां भी तैयारी परवान पर है. केंद्र में बचे सभी तरह के कार्यों को युद्धस्तर पर किया जा रहा है. निबंधन केंद्र आने-जाने वाले रास्ते को तैयार किया जा रहा है तथा सोलिंग का कार्य किया जा रहा है. केंद्र को सजाने-सवांरने का कार्य किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version