सभा स्थल के पास की पटरियों पर फैली है गंदगी

रेल राज्य मंत्री के आने में तीन दिन शेष, धीमी गति से हो रहा साफ -सफाई का काम सहरसा : 17 वर्ष पूर्व प्रस्तावित, स्वीकृत व अब तक दो बार शिलान्यासकृत रेलवे ओवरब्रिज के तीसरे शिलान्यास के लिए केंद्र सरकार के रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी के सहरसा पहुंचने में अब मात्र तीन दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 1:48 AM

रेल राज्य मंत्री के आने में तीन दिन शेष, धीमी गति से हो रहा साफ -सफाई का काम

सहरसा : 17 वर्ष पूर्व प्रस्तावित, स्वीकृत व अब तक दो बार शिलान्यासकृत रेलवे ओवरब्रिज के तीसरे शिलान्यास के लिए केंद्र सरकार के रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी के सहरसा पहुंचने में अब मात्र तीन दिन शेष रह गये हैं, लेकिन अब तक स्टेशन की दशा नहीं सुधारी जा सकी है. बड़ी लाइन के प्लेटफॉर्म पर स्थिति अपेक्षाकृत कुछ हद तक ठीक कही जा सकती है, लेकिन वहां का माहौल भी पूर्व की तरह अस्त-व्यस्त बना हुआ है.

जहां-तहां वेंडरों के काउंटर सजे हुए हैं. डस्टबीन के बदले उसके बगल में कूड़े- कचड़े पसरे हुए हैं. प्लेटफॉर्म के कई वेपर व बल्ब फ्यूज पड़े हैं. रिक्शा, ठेला, बाइक व अन्य वाहन निर्धारित पार्किग के बदले जहां-तहां पार्क किये जा रहे हैं.

हो रहा है कोरम पूरा

रेल राज्य मंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारियों ने साफ -सफाई के काम में हाथ तो लगा दिया है, लेकिन अति आवश्यकता वाले प्लेटफॉर्म नंबर तीन को पुराने हालत में ही छोड़ दिया गया है. अभी बड़ी रेल लाइन की पटरियों की सफाई की जा रही है. छोटी लाइन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ही रेल राज्य मंत्री की सभा होनी है.

लोगों की भीड़ यही जुटेगी. बावजूद इस प्लेटफॉर्म की दशा सुधारने में अधिकारियों की दिलचस्पी नहीं दिख रही है. ऐसा लगता है कि रेल राज्य मंत्री के आगमन के दिन या एक दिन पूर्व बदबू फैलाने वाली पटरियों पर चूना व ब्लीचिंग छींट कोरम पूरा कर लिया जायेगा. हालांकि रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधीर रंजन चौधरी के आने से पूर्व एडीआरएम व डीआरएम का भी निरीक्षण होगा. अंतिम समय में आनन-फानन में कैसी साफ -सफाई होगी, समझा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version