महिला आरक्षण लागू करने में बिहार सबसे आगे : नीतीश कुमार
सहरसा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपनी निश्चय यात्रा के चौथे चरण के तीसरे दिन सहरसा में चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार महिला आरक्षण लागू करने में सबसे आगे हैं. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बिहार में युवाओं की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में […]
सहरसा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपनी निश्चय यात्रा के चौथे चरण के तीसरे दिन सहरसा में चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार महिला आरक्षण लागू करने में सबसे आगे हैं. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बिहार में युवाओं की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में सबसे आगे है. इसके पहले उन्होंने सुपौल में भी चेतना सभा को संबोधित करने के दौरान अपने भाषण के दौरान बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में युवाओं की संख्या को सबसे अधिक बताया था.
इसके अलावा, निश्चय यात्रा के चौथे चरण के तीसरे दिन सहरसा में चेतना सभा के दौरान काफी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन सौंपा. सभा में एकत्र जनसमूह ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र की कई समस्याओं के समाधान की मांग भी की. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस सभा में मौसमी सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को पोस्टर दिखाया. इसके पहले निश्चय यात्रा के चौथे चरण के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा जिले के आरण में मोर पालन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी मुलाकात कर हाल-चाल पूछी.
चौथे चरण के दूसरे दिन मधेपुरा में सीएम ने किया था ये ऐलान
निश्चय यात्रा के चौथे चरण के दूसरे दिन मधेपुरा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपनी निश्चय यात्रा के चौथे चरण के दूसरे दिन मधेपुरा में कहा कि नये साल 2017 की शुरुआत से ही उनकी सरकार राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में Wi-Fi की सुविधा दी जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी सुविधा के तौर मिलने फ्री Wi-Fi और इंटरनेट के दुरुपयोग न करने की अपील की.
कौशल विकास केंद्र निभा रहा अहम भूमिका
मधेपुरा की चेतना सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चेतना सभा में अपने संबोधन के दौरान राज्य में संचालित कुशल युवा कार्यक्रम की चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि बिहार में कौशल विकास केंद्र की भूमिका अहम और प्रभावशाली है. इसी का नतीजा है कि समाज में शांति स्थापित होने के साथ पारिवारिक स्थिति में सुधार आया है. इसके साथ ही, उन्होंने शराबबंदी के बाद राज्य के परिवारों, सामाजिक परिवेश और आर्थिक स्तर पर हो रहे कारोबारी सुधार की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद बीते सात महीनों के दौरान बाजार में बिक्री का आंकड़ा बढ़ा है. उन्होंने कहा कि बाजार में सिलाई मशीन और रेडीमेड कपड़ों की बिक्री और मांग में इजाफा हुआ है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इन दोनों वस्तुओं की मांग और बिक्री में कितने फीसदी का इजाफा हुआ है.
हर गांव-मोहल्ले में निर्मल जल, हर घर में होगी बिजली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधेपुरा के चेतना सभा में कहा कि अब सूबे के हर घर जल की योजना पूरी होगी और हर गांव की गली-नाली पक्की होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर घर में बिजली होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक शिकायत कानून अनूठा है और पुरानी पड़ी जन-शिकायतों का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुरानी योजनाओं का क्रियान्वयन करना महागंठबंधन के साझा कार्यक्रम में शामिल है. मैं सरकार के मधेपुरा में सात निश्चय योजनाओं के बारे में जानने आया हूं. इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अपनी निश्चय यात्रा के चौथे चरण के पहले दिन सुपौल की यात्रा की थी.