अवसर. सीएमडी, डायरेक्टर व पूर्व विधायक ने किया दिल्ली हाट का उद्घाटन
Advertisement
अब बाजार से सस्ता मिलेगा सामान
अवसर. सीएमडी, डायरेक्टर व पूर्व विधायक ने किया दिल्ली हाट का उद्घाटन सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित पटुआहा के समीप वास्तु विहार की प्रस्तुति दिल्ली हाट का उद्घाटन रविवार को कंपनी के सीएमडी विनय कुमार तिवारी, डायरेक्टर सुषमा तिवारी व पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काट व नारियल फोड़ कर किया. […]
सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित पटुआहा के समीप वास्तु विहार की प्रस्तुति दिल्ली हाट का उद्घाटन रविवार को कंपनी के सीएमडी विनय कुमार तिवारी, डायरेक्टर सुषमा तिवारी व पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काट व नारियल फोड़ कर किया.
सहरसा : सीएमडी ने बताया कि एक ही छत के नीचे विभिन्न कंपनियों के सामान विभिन्न रेंज में बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध है. उन्होंने मौजूद लोगों को बेहिचक खरीदारी करने की अपील करते कहा
कि खरीदारी के साथ साथ मनोरंजन का भरपूर साधन उपलब्ध है. पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि यह सहरसा के लिए सौभाग्य है कि वास्तु विहार जैसी कंपनी ने दिल्ली हाट खोलकर शहरवासी को नये साल का तोहफा दिया है. डाइरेक्टर सुषमा तिवारी ने कहा कि अब लोगों को खरीदारी करने के लिए महानगर जाने की आवश्यकता नहीं है.
सहरसा में ही एक छत के नीचे गुड मॉर्निंग से लेकर गुड नाइट तक की सभी उपयोगी सामान फैक्टरी से सीधे कम कीमत पर खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली हाट अन्य मॉल से अलग है. इसमें फैक्ट्री से सीधे ग्राहक के हाथ में सामान मिलेगा.
शंखनाद से गूंजा शहर: उद्घाटन के अवसर पर महान एवं विश्वप्रसिद्व स्तोत्रम गायक एवं शंखनाद वादक पंडित विपीन मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा शंखनाद कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. जिसके बाद पूरे शहर में दिल्ली हाट की वाहन पर सवार होकर पंडित मिश्रा व उसकी टीम ने रोड शो कर शंखनाद करते लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सीइओ शशांक मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक दिन संध्या में कोलकत्ता का प्रसिद्व आर्केस्ट्रा, सिनेमा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. हाट के मनोज कुमार झा ने बताया कि यहां बाजार से सस्ते दर पर सुबह से लेकर शाम तक उपयोग होने वाले दैनिक उपयोग की चीजें, बच्चों के लिए पूरी रेंज, फर्नीचर, ग्रोसरी, इलेक्ट्रॉनिक, फैशन से संबंधित चीजें, कपड़ों की पूरी रेंज, गिफ्ट आइटम, क्रोकरी, विंटर कलेक्शन, सेनेट्री आइटम्स, टाईल्स, सेरामिक्स, प्लास्टिक आइटम्स, कॉस्मेटिक्स, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, बर्तन, स्टेशनरी, रेस्टोरेंट, फर्टिलाइजर सहित कई चीजों की लगभग 40 हजार प्रोडक्ट का विशाल रेंज एक छत के नीचे उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि दिल्ली हाट की मुख्य विशेषताएं खरीदारी, मस्ती और बहुत कुछ एक छत के नीचे मिलेगी.
घरेलू चीजों में नो प्रोफिट, नो लॉस के सिद्धांत पर मूल्यों में कमी, खुदरा व्यापारियों के लिए सामान थोक में खरीदने की सुविधा, मनोरंजन केंद्र, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पुल, मीटिंग हॉल, आर्केष्ट्रा, डीजे, एडवेंचर बाइकिंग, सिनेमा, एडवेंचर बाइक, मचान रेस्टोरेंट, गपशप केंद्र की सुविधा उपलब्ध है. वहीं जल्द ही जन औषधि केंद्र, एटीएम, कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र, अंग्रेजी शिक्षण केंद्र, एसबीआइ मिनी बैंक की सुविधा लोगों को मिलेगी. उद्घाटन के बाद से ही खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे. मौके पर व्यवसायी विवेक विशाल, सुजुकी शोरूम के बिट्टु कुमार, भाजपा के पंकज कुमार, रवींद्र झा, फूल झा, त्रिलोक झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement