लूट में नहीं दिया साथ, तो मारी गोली
सहरसा/सिमरी : बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी के खजूरी गांव में रविवार शाम हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. उसका इलाज सहरसा सदर अस्पताल में जारी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लूट को लेकर हुए विवाद में गोली चली. जिसमें खजूरी निवासी मिहिर कुमार मिश्र घायल हो गये. […]
सहरसा/सिमरी : बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी के खजूरी गांव में रविवार शाम हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. उसका इलाज सहरसा सदर अस्पताल में जारी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लूट को लेकर हुए विवाद में गोली चली. जिसमें खजूरी निवासी मिहिर कुमार मिश्र घायल हो गये. घटना के बाद घायल मिहिर कुमार मिश्र ने बलवा हाट ओपी को दिये आवेदन में कहा कि रविवार शाम साढ़े छह बजे चैनपुर से अपनी बहन के यहां से भोटिया निवासी विपिन यादव के साथ आ रहे थे. इसी बीच बरसम बांध नहर के पास पहुंचा तो विपिन यादव ने बोला कि मेरे साथ लूटपाट करने के लिए चलो तो मैंने जाने से इनकार कर दिया. इसी पर विपिन यादव ने थ्रीनट से मेरे ऊपर गोली चला दी.
जो मेरे दाहिने जांघ में लगी. मेरे द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण लोग आये और जख्मी हालत में देखकर घर पर लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के संबंध में बलवा हाट ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.