घटना के बाद छोड़ देता था राज्य

गिरफ्तारी. वर्षों से अपराध की दुनिया में राज कर रहा था कौशल यादव सहरसा : अौर आसपास के कई जिलों में आपराधिक घटनाअों को अंजाम देने के मामले में कौशल यादव की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी. विभिन्न जिलों में दर्ज लगभग तीन दर्जन मामले दर्ज है. चार वर्ष जेल में रहने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:13 AM

गिरफ्तारी. वर्षों से अपराध की दुनिया में राज कर रहा था कौशल यादव

सहरसा : अौर आसपास के कई जिलों में आपराधिक घटनाअों को अंजाम देने के मामले में कौशल यादव की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी. विभिन्न जिलों में दर्ज लगभग तीन दर्जन मामले दर्ज है. चार वर्ष जेल में रहने के बाद वह पिछले साल ही बाहर आया था अौर फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. सौरबाजार में लूट के बाद बाहर भागने की फिराक में था. लेकिन वह पकड़ा गया.
सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बलवाहाट ओपी के सरौजा पंचायत के मोहनिया गांव से बुधवार को सहरसा पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात कौशल यादव बीते कई वर्षों से अपराध की दुनिया में राज करता आ रहा था. कुख्यात कौशल यादव पर तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. कौशल यादव पर छपरा, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा आदि जिलों में मामले दर्ज हैं. वही बीते दिनों कौशल यादव पुलिस के हत्थे चढ़ तीन-चार वर्षो तक जेल की हवा काटने के बाद गत वर्ष वह जेल से बाहर आया था. वहीं गत पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी रेणू देवी को मुखिया पद से चुनाव भी लड़ाया.
हालांकि चुनाव में सफलता हाथ नहीं लगी. चुनाव हारने के बाद एक बार फिर अपराध जगत की ओर ध्यान केन्द्रित कर एक के बाद एक घटना को अंजाम देने लगा. कौशल यादव अपनी एक फितरत के लिए अपराध की दुनिया में परिचित था. वह घटनाओं को अंजाम देने के बाद कुछ दिनों के लिए शहर ही नहीं, बल्कि राज्य ही छोड़ देता था. जिस वजह से वह पुलिस की पकड़ से भाग जाता था. सौर बाजार में हुई लूट के बाद एक बार फिर वह राज्य से बाहर जाने वाला था. लेकिन उससे पहले ही वह बुधवार सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
प्रमुख घटनाएं
राकेश सिह हत्याकांड: सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के भरौली गावं निवासी राकेश सिह की हत्या इस वर्ष 20 जून को सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद के समीप गोली मार कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में एक अपराधी शंकर साह को गिरफ्तार किया गया था. वहीं एक आरोपी ने न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. इसी हत्याकांड के बाद पुलिस के लिए कौशल यादव सिर दर्द बन गया था.
पेट्रोल पंप लूट कांड: सौरबाजार थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चकला के समीप गत 13 दिसंबर को पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर करीब ढेर लाख रूपये की लूट कर सनसनी फैला दी. इस वारदात में कौशल यादव सहित करीब आधा दर्जन अपराधी शामिल थे. इस घटना के बाद पुलिस के लिए कौशल यादव बड़ी चुनौती बन गया था.
किराना दुकान लूट: बीते दिनों सहरसा के रिफ्यूजी कॉलोनी बैरियर के समीप किराना व्यवसायी से हथियार के बल पर गल्ला से पौने दो लाख रूपये की लूट को अंजाम देने में कौशल यादव का ही हाथ था. इस घटना को कौशल ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में आवाज के माध्यम से कौशल यादव की पहचान हुई थी.
सीएसपी कर्मी से लूट: सलखुआ थाना क्षेत्र के खोचरदेवा गांव से बैक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से हथियार के बल पर कोसी बांध के डेंगराही घाट पर करीब ढाई लाख रूपये की लूट कर एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी. वहीं महिषी थाना के कोसी बांध पर एक बार फिर सीएसपी कर्मी से लूट का प्रयास गोली चला कर किया गया. लेकिन असफल रहा.
मोहनियां में गोलीबारी : कुछ माह पूर्व बलवा अंतर्गत मोहनिया गांव के ही दिलीप यादव के साथ आपसी वर्चस्व को लेकर कौशल और दिलीप में गोलीबारी हुई थी. इस घटना के बाद गांव में भी वह दो गुटों में बंट गया था. इस कांड को लेकर बलवाहाट ओपी में मामला भी दर्ज किया गया था.
कौशल पर दर्ज हैं दर्जनों मामले
हो चुका है जिलाबदर
बीते कई सालों से विभिन्न थानों के लिए सर दर्द बन चुका कौशल यादव बुधवार सुबह बख़्तियारपुर थाना अंतर्गत बलवा हाट ओपी के मोहनिया गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी सुबह चार बजे के लगभग उस वक्त हुई जब कौशल यादव अपने घर पर सो रहा था.जानकारी के अनुसार इसी साल त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम चुनाव के दौरान 25 अप्रैल से 26 मई तक के लिए सहरसा जिला से किशनगंज जिला के लिए जिलाबदर किया गया था. कौशल यादव को किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना में उक्त तिथि के दौरान हर रोज सदेह उपस्थित होने को कहा गया था.
गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी
मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कौशल यादव अपने घर पर है. टेक्निकल सेल व पांच थाना की पुलिस ने मोहनिया स्थित घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. कोसी प्रमंडल के सहरसा, मधेपुरा व सुपौल के अलावे छपरा सहित अन्य जिलों में कई अपराधिक घटना को अंजाम देकर अपराध की दुनिया में अपना पांव फैलाने का प्रयास कर रहा था. जिले सहित अन्य जगहों पर दर्ज मामले के अलावा कई संगीन मामलों में पुलिस को कौशल यादव की खोज थी.
कई जिलों की पुलिस को थी तलाश
कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवा ओपी अंतर्गत मोहनिया निवासी कौशल यादव को जिले की पांच थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर चैन की सांस ली है. जानकारी के अनुसार सहरसा पुलिस को हाल फिलहाल कौशल ने सौरबाजार पेट्रोल पंप लूट, सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी बैरियर के समीप दिनदहाड़े संजय जेनरल स्टोर से पौने दो लाख रूपये लूट की घटना को अंजाम देकर खुली चुनौती दे डाली थी. लगातार अपराध को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके कौशल की खोज में कई थाना की पुलिस जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version