13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा : प्रॉपटी डीलर की हत्या में था नामजद, प्राचार्य से मांगी थी रंगदारी

सहरसा : सोनू पर सहरसा सहित सुपौल, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर में कई मामलें दर्ज है. सोनू सिंह पर 10 मई 2010 को अपने सहयोगियों के साथ स्थानीय नया बाजार में बटराहा निवासी प्रॉपर्टी डीलर योगेंद्र पोद्दार को गोली मार हत्या करने का आरोप के अलावा स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य से रंगदारी मांगने […]

सहरसा : सोनू पर सहरसा सहित सुपौल, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर में कई मामलें दर्ज है. सोनू सिंह पर 10 मई 2010 को अपने सहयोगियों के साथ स्थानीय नया बाजार में बटराहा निवासी प्रॉपर्टी डीलर योगेंद्र पोद्दार को गोली मार हत्या करने का आरोप के अलावा स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप था. इसके अलावा शहर के बस स्टैंड पर शराब दुकान में छपरा निवासी एक सेल्स मैन को गोली मारने व बिहरा बाजार में मोटरसाइकिल लूट कांड एवं सवार को गोली मारने जैसे कई जघन्य अपराध के आरोप कुख्यात सोनू के उपर था.

पांच वर्ष पूर्व सहरसा पुलिस ने किया था गिरफ्तार : द्वारा पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के मिथिला नर्सिंग होम में इलाज करा रहे सुपारी किलर सोनू सिंह को गिरफ्तार कर सहरसा लाया था. जहां सोनू नाम बदलकर अपने पैर का इलाज करवा रहा था. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मो रहमान एवं सदर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने अपराधी से पूछताछ की थी. जिसमें सोनू ने प्रॉपर्टी डीलर हत्या में दर्ज सदर थाना कांड संख्या 195/10 सहित 283/09, 504/10, 519/10, 69/11 में हत्या, अपहरण एवं रंगदारी से जुडे मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी.
हत्या करने के बाद अपराधियों ने झाड़ी के बीच गड्ढे में शव को छिपा दिया था.
सोनू सिंह सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा के कई मामलों में नामजद था. हत्या की सुपारी लेनेवाला वह इस इलाके का अकेला अपराधी था. हत्या की घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है. कटैया 22 आरडी क्षेत्र में शव को ठिकाने लगाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. सोनू का हाथ-पैर रस्सी से बंधा मिला.
सुरेश राम, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें