Loading election data...

बिहार : सहरसा में मछली मारने के विवाद में एक की मौत, 4 जख्मी

सहरसा : बिहार के सहरसा में बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में 55 वर्षीय चानो राम की मौत हो गयी. जबकि चार अन्य जख्मीहो गये हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि मिथुन गांव के डाबर में मछली मार रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 5:46 PM

सहरसा : बिहार के सहरसा में बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख गांव में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में 55 वर्षीय चानो राम की मौत हो गयी. जबकि चार अन्य जख्मीहो गये हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि मिथुन गांव के डाबर में मछली मार रहा था. अचानक संजीव सिंह, राजीव सिंह, नवरतन सिंह, चंदन सिंह, नाथो सिंहऔर सिंटू सिंहउसको घेर कर मारपीट करने लगे. जानकारी मिलने पर मृतक चानो राम उन सभी से मारपीटकरने की वजह पूछने गया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी.

जिसके बाद शिवनंदन राम, मुकेश राम, अजय राम, वकील राम ने भी आरोपियों से मारपीट की वजह पूछी तो आरोपियों ने लाठी, रॉड, फरसा से सभी के साथ मारपीट की. लोगों की भीड़ जुटने पर सभी भाग गये.जिसके बाद टैंपो से सभी घायलाें को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान चानो राम की मौत हो गयी. वहीं अन्य का इलाज चल रहा है. शिवनंदन राम की हालत गंभीरबतायीजारही है. जिसके बाद इलाज के लिए उसे रेफर करने की प्रक्रिया जारी है.

परिजनों के अनुसार उसे भी सिर में गंभीर चोट लगी है. उधर, चानो राम की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. महिलाएं दहाड़ मार कर रो रही थी. मामले की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, पुअनि कमलेश सिंह, पैंथर जवान कारू सिंह, जितेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी लेकर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया.

वहीं, बिहरा थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि यह मामला जमीन विवाद का है. विवादित जमीन पर ही मछली पकड़ी जा रही थी. मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version