बिहार : सहरसा में कोचिंग के लिये जा रहे स्कूली छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौत
सहरसा (सिमरी) :बिहारके सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग पर रायपुरा के समीप सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक छात्र की ट्रक के चपेट में आने सेमौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और ट्रक की […]
सहरसा (सिमरी) :बिहारके सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग पर रायपुरा के समीप सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक छात्र की ट्रक के चपेट में आने सेमौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी मुताबिक सोमवार सुबह सवा छह बजे के करीब मृतक 17 वर्षीय छात्र राजेश कुमार रोजाना की भांति ऑटो से सहरसा कोचिंग करने जा रहा था. इसी दौरान रायपुरा चौक के समीप सहरसा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो को धक्का मारा. जिससे टेम्पो पर बैठा राजेश सड़क पर गिर गयाऔर उसकी मौकेपर ही मौत हो गयी.घटना केबाद ड्राइवरट्रककोलेकरफरार हो गया.
इधर, घटना के बाद सिमरी बख्तियारपुर पुलिस प्रशासन ने ट्रक की खोज शुरू कर दी है. वहीं कोचिंग छात्र के मौत के बाद सिमरी बख्तियारपुर से जुड़े छात्र आक्रोशित है. उनका कहना है कि तेज रफ्तार ट्रकों पर प्रशासन ने आंखे मूंदी है, जिससे इस तरह की घटना हो रही है. खबर लिखे जाने तक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वही बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि ट्रक की खोज जारी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.