डीएम ने की राजस्व विभाग की समीक्षा

शत-प्रतिशत वसूली का दिया निर्देश सहरसा : जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कार्यालय वेश्म में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन व राजस्व संग्रह की गहन समीक्षा की. जिलाधिकारी ने अंचलवार राजस्व की समीक्षा के क्रम में सीओ को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा कैंप आयोजित कर भू-राजस्व संग्रह में तेजी लायें. बैठक में दखल दहानी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 4:56 AM

शत-प्रतिशत वसूली का दिया निर्देश

सहरसा : जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कार्यालय वेश्म में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन व राजस्व संग्रह की गहन समीक्षा की. जिलाधिकारी ने अंचलवार राजस्व की समीक्षा के क्रम में सीओ को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा कैंप आयोजित कर भू-राजस्व संग्रह में तेजी लायें. बैठक में दखल दहानी, दाखिल खारिज अभियान बसेरा के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि दाखिल खारीज में तेजी लायें तथा सभी अंचलों के सैरातों की समीक्षा के क्रम में कहरा अंचल के सैरातों में 29 प्रतिशत की वसूली पर सीओ को शत प्रतिशत वसूली करने एवं दैनिक समीक्षा का निर्देश दिया. अभियान बसेरा में महिषी, बनमा ईटहरी एवं सौरबाजार से असंतोषप्रद प्रगति पर अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का राजस्व प्रभारी को निर्देश दिया.
आंतरिक संसाधन के राजस्व संग्रहण की समीक्षा के क्रम में परिवहन विभाग के राजस्व संग्रहण में एमवीआई एवं श्रम प्रर्वान पदाधिकारी शमन ने कम राजस्व संग्रह पर असंतोष प्रकट किया और उनसे स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन बंद करने का निर्देश दिया. सिंचाई राजस्व एवं कृषि राजस्व में किन कारणों से राजस्व संग्रह कम हुआ है, उसका विस्तृत प्रतिवेदन देने को कहा. विद्युत विभाग द्वारा कम राजस्व संग्रह पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बैठक में सभी अंचलाधिकारी, डीसीएलआर, राजस्व प्रभारी पदाधिकारी शत्रुंजय मिश्र मौजूद थे. वहीं जिलाधिकारी श्री गुंजियाल ने वाणिज्यकर, उत्पाद, खान एवं भूतत्व, वन प्रमंडल, राष्ट्रीय बचत, मत्स्य विभाग, नगर परिषद, सहकारिता, उद्योग विभाग के राजस्व संग्रह की समीक्षा की और लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत राजस्व संग्रह का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version