जदयू पंचायत अध्यक्ष के घर डाका दस लाख रुपये के सामान लूटे

लूट लिया दोनों भाइयों का घर पतरघट (सहरसा) : ओपी क्षेत्र के धबौली दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात बस्ती निवासी शंभु सिंह व उनके सगे भाई जदयू पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के घर शनिवार की रात लगभग डेढ बजे आठ से दस की संख्या में हथियार से लैस होकर आये अपराधियों ने डाका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 6:52 AM

लूट लिया दोनों भाइयों का घर

पतरघट (सहरसा) : ओपी क्षेत्र के धबौली दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात बस्ती निवासी शंभु सिंह व उनके सगे भाई जदयू पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के घर शनिवार की रात लगभग डेढ बजे आठ से दस की संख्या में हथियार से लैस होकर आये अपराधियों ने डाका डाला. गृहस्वामी को घर के एक कमरे में बंद कर एक साथ धावा बोलते हुए अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने घर से लगभग दस लाख से अधिक की संपत्ति व सोने चांदी के जेवरात लूट लिये. घटना से पीड़ित परिजनों सहित ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश व्याप्त है.
पीड़ित परिजनों ने ओपी अध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है कि शनिवार की रात लगभग डेढ़ बजे हम दोनों भाई अपने-अपने कमरे में सोये हुए थे. तभी छत पर आवाज हुई. हमलोग जाग गये और किवाड़ खोलने का प्रयास किया, तो किवाड़ नहीं खुला. अपराधी ने हमारे कमरे को बाहर से बंद कर दिया था. मेरे आवाज देने पर मेरे नौकर ने आकर कुंडी खोला. तब हम लोग बाहर निकले और देखा कि आठ से दस की संख्या में अज्ञात लोग आंगन से बाहर कूद कर भाग रहा था.
सभी के हाथ में हथियार था. घर के अंदर जाने पर देखा कि रूम का ताला टूटा था व अंदर गोदरेज खुला पड़ा था. उसमें रखा सारा बहुमूल्य सामान गायब था. हल्ला करने पर आसपास के लोग पहुंचे और चारों तरफ खोजबीन की तो पाया कि घर से दक्षिण खेत में टूटा हुआ बक्शा व जेवरात का खाली डिब्बा, कीमती साड़ी व कपड़ा फेंका हुआ था. पीड़ित ने कुछ लोगों पर संदेह व्यक्त करते हुए बाद में नाम का खुलासा किये जाने की बात बतायी.
लूटे गये सामान में तीन भर का सोने का चेन, लगभग तीन भर का छह सोने की अंगूठी, बारह भर के कमर का चेन, दो भर का सोने का मंगटिका, पांच भर का सोने का हार, 185 चांदी का सिक्का, लगभग दस भरी चांदी के जेवरात शामिल हैं. उन्होंने सभी सामान की कीमत लगभग दस लाख रुपये बतायी है. घटना से पीड़ित की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत कुमारी प्रियम व उनकी बड़ी जेठानी किरण देवी सहित छोटे छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था.
घटना की सूचना पाते ही रविवार की अहले सुबह ओपी प्रभारी कमलेश कुमार, अवर निरीक्षक शिव विजय सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व जायजा लेते हुए परिजनों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर अपराधियों के भागने की दिशा में निरीक्षण किया. कहा िक जिले में अभी फिलहाल स्वान दस्ता नहीं है. विभागीय स्तर से सूचना भेज दी गयी है. मामले के खुलासे में उनकी भी मदद ली जायेगी.
10 हथियारबंद अपराधियों ने दिया अंजाम
पुलिस ने हरेक बिंदु पर जांच शुरू कर दिया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
कमलेश कुमार, ओपी प्रभारी

Next Article

Exit mobile version