21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशान करता है रोज-रोज का जाम

लापरवाही. शहर में नहीं है पार्किंग, बीच सड़क पर खड़ा कर देते हैं वाहन शहर में पार्किंग नहीं रहने से वाहन चालक व राहगीरों को रोज परेशानी झेलनी पड़ रही है. एक तो दुकानों का अतिक्रमण, दूसरे वाहनों को जहां तहां लगाने से सड़क अौर संकरी हो जाती है. ऐसे में आवाजाही में भी समस्या […]

लापरवाही. शहर में नहीं है पार्किंग, बीच सड़क पर खड़ा कर देते हैं वाहन

शहर में पार्किंग नहीं रहने से वाहन चालक व राहगीरों को रोज परेशानी झेलनी पड़ रही है. एक तो दुकानों का अतिक्रमण, दूसरे वाहनों को जहां तहां लगाने से सड़क अौर संकरी हो जाती है. ऐसे में आवाजाही में भी समस्या पैदा हो जाती है. इस अोर प्रशासन व जनप्रतिनिधि दोनों को सजगता से काम करने की जरूरत है.
सहरसा : नगर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन चालक सड़क पर वाहन खड़ी कर देते हैं. इसके कारण यातायात बाधित हो रहा है. नगर परिषद के पास कोई ठोस कार्य योजना नहीं है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी मालूम है कि यह नगर की सबसे बड़ी समस्या है. इसके बावजूद शहर में पार्किंग को लेकर कभी चिंता भी व्यक्त नहीं की गयी है. सबसे ज्यादा हालत परेशानी कोर्ट के बाहर रहती है. जहां समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय विभाग,
विकास भवन और डीटीओ कार्यालय होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है. लोग सड़क पर वाहन खड़ी कर देते हैं. इससे दिनभर में कई बार जाम की स्थिति बनती है. कपड़ा पट्टी व डीबी रोड में बाहर से आने वाले लोग वाहन खड़ा करके बाजार में खरीदारी करने निकल जाते हैं.
यही हाल शहर के प्रशांत मोड़ के पास दिनभर रहता है. शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर देने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. अब शहरवासियों के लिए पार्किंग की एक बड़ी समस्या है. लोग अपने वाहन से बाजार आते हैं तो उन्हें वाहन को सड़क पर ही खड़ा करनी पड़ती है या जिला परिषद परिसर के समीप सड़क पर वाहन को खड़ा करने में लोगों को कभी-कभी दुकानदारों से उलझना पड़ जाता है. दुकानदार अपनी दुकान के सामने गाड़ी को पार्क नहीं करने देते हैं.
खाली जगह देखी अौर बन गया ऑटो स्टैंड
सड़कों पर अवैध पार्किंग यातायात के लिए एक बड़ी समस्या है. शहर की सड़कें संकीर्ण हैं और उस पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा भी. ऐसे में पार्किंग जोन नहीं होने के कारण सड़कों पर वाहनों को खड़ा करना जाम को निमंत्रण देता है. ये परेशानी आम लोगों के साथ-साथ उन खास लोगों को भी परेशान करती है जो अपने निजी वाहन बाजार में लेकर प्रवेश करते हैं. मोटरसाइकिल चालक बाजार करने के दौरान अपने मोटरसाइकिल को किसी खाली जगह को देख कर पार्क कर देते हैं. लेकिन, चारपहिये वाहनों को एक खास जगह चिह्नित नहीं होने के कारण पार्किंग में परेशानी होती है. शहर के महावीर चौक के समक्ष खाली स्थान अवैध ऑटो स्टैंड बना हुआ है. गंगजला चौक व वीर कुंवर सिंह चौक के समक्ष भाड़े की गाड़ियों का अड्डा बन गया है. ऐसे में निजी वाहन मालिक पार्किंग को लेकर चिंता में रहते हैं.
ट्रैफिक गंभीर समस्या
शहर में यातायात से लेकर बाजार तक को व्यवस्थित करने की जरूरत है. यहां ट्रैफिक की समस्या गंभीर है. इसका कारण अवैध पार्किंग भी है. पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण बाजार में गाड़ी लेकर आने की हिम्मत नहीं करते. नगर परिषद को शहर में पार्किंग की जगह निर्धारित करनी होगी. जहां-तहां गाड़ियों को सड़क पर खड़े करने से जाम लग जाता है. वाहन मालिक खुद तो परेशान होते ही हैं आम लोगों को भी दिक्कत होती है. कोई अच्छी जगह चिह्नित कर बाजार में पार्किंग जोन बनाया जाये.
ट्रैफिक व्यवस्था कभी नहीं रहती है दुरुस्त
कपड़ा पट्टी में सड़क पर लगे बेतरतीब वाहन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें