14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा : रंगदार को गिरफ्तार करने गये पुलिसकर्मियों पर महिलाओं ने किया हमला, कई घायल

सहरसा:बिहार के सहरसा में सोमवार की देर रात कहरा प्रखंड के राम टोला इलाके में जमीन विवाद के एक मामले में सदर थाना के एएसआइ सुरेंद्र यादव व कमलेश सिंह सुभक राम को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. इसी दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सुचना […]

सहरसा:बिहार के सहरसा में सोमवार की देर रात कहरा प्रखंड के राम टोला इलाके में जमीन विवाद के एक मामले में सदर थाना के एएसआइ सुरेंद्र यादव व कमलेश सिंह सुभक राम को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. इसी दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सुचना है. वहीं पुलिसकर्मी के राइफल व गोली भी छीन लिया गया. हालांकि बाद में राइफल एक खेत से बरामद कर लिया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम थानों की पुलिस देर रात तक राम टोला पहुंच कर सुभक राम की माता बादामी देवी व भाई संतोष राम को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि सुभक राम को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली. वहीं इस संबंध में सुभक राम के परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर घरों में लूटपाट करने का आरोप लगाया है.

महिलाओं ने बताया कि उसके पड़ोसी बोआ लाल राम व चानो झा से लगभग दो कठ्ठे जमीन का विवाद चल रहा है. इसी मामले में दुसरे पक्ष के द्वारा सुभक राम व ललन राम पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया गया था. वहीं जानकारी के अनुसार जमीन विवाद में रंगदारी मांगने के मामले के सुपरविजन के बाद सुभक राम की गिरफ्तारी के आदेश के आलोक में सदर थाना पुलिस उसे गिरफ्तार करने गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें