प्रेम प्रसंग में साले ने की थी जीजा की हत्या
तिलावे नदी के किनारे बांस के डंडे से पीट कर की थी हत्या सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के नंदलाली गांव निवासी राजेश यादव की हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना में बुधवार को गिरफ्तार किये गये पदमपुर निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र रोशन कुमार ने खादीपुर धोबियाही तिलावे नदी […]
तिलावे नदी के किनारे बांस के डंडे से पीट कर की थी हत्या
सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के नंदलाली गांव निवासी राजेश यादव की हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना में बुधवार को गिरफ्तार किये गये पदमपुर निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र रोशन कुमार ने खादीपुर धोबियाही तिलावे नदी से बांस का डंडा बरामद कराया है. इस मामले का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि रोशन की पत्नी से राजेश का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात को लेकर रोशन पिछले कुछ दिनों से राजेश को जान से मारने की फिराक में था. पिछले माह रोशन को राजेश के ससुराल आने की जानकारी मिलते ही बांस का डंडा लेकर घटना स्थल पर खड़ा हो गया था. राजेश जैसे ही
पहुंचा, उसे रोका और डंडा से सर पर वार कर दिया. रोशन ने डंडे से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने रोशन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना में नामजद नीतीश कुमार व गजय कुमार को पूर्व में ही न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. राजेश की हत्या उसके ससुराल में ही रिश्ते में साले ने ही कर दी थी. इस बात की जानकारी से लोग मर्माहत हैं.