सअनि सुरेंद्र यादव के बयान पर 16 नामजद व दस पर मामला दर्ज

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा राम टोला में सोमवार की रात तीन कांडों के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस टीम पर हमला कर जख्मी करने व राइफल एवं कारतूस छीनने के आरोप में सदर थाना के सअनि सुरेंद्र यादव के बयान पर सदर थाना में 16 नामजद व दस अज्ञात पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 7:19 AM

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा राम टोला में सोमवार की रात तीन कांडों के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस टीम पर हमला कर जख्मी करने व राइफल एवं कारतूस छीनने के आरोप में सदर थाना के सअनि सुरेंद्र यादव के बयान पर सदर थाना में 16 नामजद व दस अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने बुधवार की सुबह सर्च अभियान चला कर होमगार्ड जवान कुमोद झा से छीनी गयी गोली को बरामद कर लिया. जबकि घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में सअनि श्री यादव ने कहा कि वह वरीय निरीक्षक कमलेश सिंह, होमगार्ड जवान कुमोद झा, संजीत कुमार, उपेंद्र पासवान, अखिलेश कुमार, कामेश्वर यादव, वरूण कुमार के साथ सदर थाना में दर्ज तीन कांडों के आरोपी सुभक राम एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कहरा पहुंचे. आरोपी सुभक राम के घर पर पहुंचने पर वह व उसके परिजन पुलिस को गाली-गलौज करते निकला और अपने अन्य सहयोगी के साथ लाठी, डंडा, रड,

खंती, दबिया व अन्य हरबे हथियार से लैस होकर पुलिस को चारों तरफ से घेर कर पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें पुनि कमलेश सिंह, सअनि मुकेश सिंह, जवान कुमोद झा, संजीत कुमार, उपेंद्र पासवान, अखिलेश कुमार जख्मी हो गये थे. जिसकी सूचना वरीय अधिकारी को देने के बाद सहयोग के लिए पहुंची पुलिस ने हमलोगों को कब्जा से मुक्त कराया.

बंसबिट्टी में मिले राइफल व कारतूस : पुलिस व आरोपी के बीच हुई झड़प में होमगार्ड जवान कुमोद झा से छीनी गयी राइफल आरोपी सुभक राम के घर के पीछे उसी दिन बांसबिट्टी से बरामद हुई थी. लेकिन गोली बरामद नहीं हुई थी. पुलिस लगातार गोली बरामद करने के लिए प्रयास कर रही थी. बुधवार को सदर थाना द्वारा अहले सुबह चलाये गये सर्च अभियान में सुभक राम के घर के पीछे उसी दिन बांसबिट्टी में बरामद करने की बात पुलिस बता रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मिट्टी में छिपाकर रखी गयी गोली तो बरामद कर ली, लेकिन बिंडोलिया बरामद नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version