सहरसा में बैखोफ अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट को मारी गोली, स्थिति गंभीर
सहरसा (शहर) : बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित सत्कार होटल के समीप उत्तर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कलेक्शन प्रतिनिधि सुमन सिंह को बैकोफ अपराधियों ने गोली मार कर रुपये से भरा बैग छीन लिया.कलेक्शन एजेंट सुमन सिंह के पेट में एक गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर बनी […]
सहरसा (शहर) : बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित सत्कार होटल के समीप उत्तर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कलेक्शन प्रतिनिधि सुमन सिंह को बैकोफ अपराधियों ने गोली मार कर रुपये से भरा बैग छीन लिया.कलेक्शन एजेंट सुमन सिंह के पेट में एक गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुयी है.
अपराधियों ने गोली मारने के बाद रुपयों से भरा बैग छीन लिया और अनुराग गली के रास्ते भाग गये. घटना शनिवार को लगभग साढ़े नौ बजे रात की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी बाइक पर सवार थे. घायल सुमन सिंह को सूर्या अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष भाई भरत सूर्या अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
घटना के बाद जिला मुख्यालय का मुख्य बाजार कहे जाने वाले डीबी रोड में सन्नाटा छाया हुआ है, लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि प्रशासन नाम की कोई चीज नही रह गयी है. अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे है और वरीय अधिकारी चुप है.