अपराधियों ने यूबीजीबी के एजेंट को मारी गोली
मुख्य बाजार डीबी रोड में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम एजेंट को गोली मार कर रुपये से भरा बैग छीना सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के डीबीरोड स्थित सत्कार होटल के समीप शनिवार की देर शाम लगभग नौ बजे अपराधियों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कलेक्शन प्रतिनिधि शिवचंद्र सिंह उर्फ सुमन सिंह को […]
मुख्य बाजार डीबी रोड में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
एजेंट को गोली मार कर रुपये से भरा बैग छीना
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के डीबीरोड स्थित सत्कार होटल के समीप शनिवार की देर शाम लगभग नौ बजे अपराधियों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कलेक्शन प्रतिनिधि शिवचंद्र सिंह उर्फ सुमन सिंह को गोली मार कर रुपये से भरा बैग छीन लिया. एजेंट सुमन सिंह के पेट में एक गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी सुमन सुपौल जिले के परसौनी पंचायत के निवासी हैं. वर्तमान में शहर के बम्फर चौक के समीप निजी आवास में रहते हैं. वे कई वर्षों से कलेक्शन एंजेट के रूप में काम करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत व एसआइ देवकांत गिरी ने नर्सिंग होम पहुंच कर जख्मी सुमन सिंह का बयान दर्ज किया.
पटाखा फोड़ मारी गोली व छीना बैग : पुलिस को दिये बयान में जख्मी सुमन ने बताया कि वह हर रोज की तरह विभिन्न दुकानदारों से रुपये कलेक्शन कर लगभग एक लाख रुपये से भरा बैग लेकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तीन अपराधियों में से एक ने अपने साथी से कहा कि पटाखा फोड़ो और दूसरे अपराधी ने नजदीक से गोली मार दिया. इसी बीच तीसरे अपराधी ने उनके हाथ से बैग छीन कर अनुराग गली के रास्ते से भाग गये. पीड़ित सुमन के अनुसार अंधेरा होने की वजह से वे अपराधियों को नहीं पहचान सका, लेकिन कहा कि सामने आने पर पहचान सकते हैं. उन्होंने किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी होने से भी इनकार किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी बाइक पर सवार थे. स्थानीय लोगों ने घायल सुमन सिंह को नजदीक के सूर्या नर्सिंग अस्पताल में भरती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. नर्सिंग होम के डॉ विजय शंकर ने बताया कि गोली नाभी के समीप लगी है और हालत गंभीर है. मालूम हो कि लगभग दो वर्ष पूर्व भी सुमन के साथ ऐसी घटना पंचवटी चौक के समीप हो चुकी है. अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग लाख रुपये से ज्यादा की राशि से भरा बैग छीन लिया था. बहरहाल इस घटना ने फिर से एक बार साबित कर दिया है कि शहर में अपराधियों का दुस्साहस कितना बढ़ गया है और सदर थाना से महज कुछ ही दूरी पर हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं.
सहरसा के सूर्या अस्पताल में भरती एजेंट का हो रहा इलाज.