साइकिल की डिक्की से उड़ाया 20 हजार
लूट के शिकार बने दंपती. सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला में झपटमार गिरोह ने दिया घटना को अंजाम लोन की रकम निकासी कर अपने घर पटुआहा जा रहा था दंपती सहरसा : पटुआहा निवासी अमीर शर्मा व उसकी पत्नी स्वयं सहायता समूह से 20 हजार लोन की स्वीकृति के बाद सोमवार को पूरब बाजार […]
लूट के शिकार बने दंपती.
सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला में झपटमार गिरोह ने दिया घटना को अंजाम
लोन की रकम निकासी कर अपने घर पटुआहा जा रहा था दंपती
सहरसा : पटुआहा निवासी अमीर शर्मा व उसकी पत्नी स्वयं सहायता समूह से 20 हजार लोन की स्वीकृति के बाद सोमवार को पूरब बाजार स्थित सेंट्रल बैंक से 20 हजार निकासी कर रोजगार करने के लिये खुशी-खुशी जा रहा था. लेकिन यह खुशी लेकर दंपती अपने घर भी नहीं पहुंच पाया था कि झपटमार गिरोह के सदस्य ने तिवारी टोला के पास साइकिल की डिक्की से पैसा उड़ा लिया. सदर थानाध्यक्ष को जानकारी देते पीड़ित दंपती ने बताया कि दिल्ली हाट के समीप रोजगार करने के लिये स्वयं सहायता समूह से 20 हजार लोन लिया था. सोमवार को बैंक से पैसा निकालने के बाद भगवान को प्रसाद चढ़ाने के लिये तिवारी टोला में एक मिठाई दुकान के पास रुका. अमीर साइकिल से उतर कर मिठाई लेने गया, पत्नी साइकिल के पास ही खड़ी थी.
इसी दौरान दो युवक बाइक से आया और पत्नी से एक व्यक्ति का पता पूछने के बहाने आगे बुलाया और बाइक पर बैठ कर चला गया. जब वह मिठाई लेकर वापस आया तो देखा कि डिक्की खुला था. पत्नी से डिक्की खुले रहने की बात पूछा तो उसने इनकार कर दिया. डिक्की खोलने पर पाया कि पैसा गायब था. हल्ला करने पर अगल बगल के लोगों ने बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में देखा तो दो युवक को पैसा लेते देखे गये. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि जानकारी मिली है. झपटमार गिरोह के सदस्य को पकड़ने के लिये प्रयास किया जा रहा है.