जवान का शव आते ही शोक की लहर
जम्मू के रजौरी में तैनात संजीव की करंट लगने से हुई थी मौत पटना तक हवाई जहाज फिर सेना के ट्रक से गांव पहुंचा शव सिमरी बख्तियारपुर : वीर सपूत जवान सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के धनुपरा पंचायत के तिलाठी गांव निवासी संजीव कुमार की मौत की खबर आते ही जवान के पैतृक गांव तिलाठी में […]
जम्मू के रजौरी में तैनात संजीव की करंट लगने से हुई थी मौत
पटना तक हवाई जहाज फिर सेना के ट्रक से गांव पहुंचा शव
सिमरी बख्तियारपुर : वीर सपूत जवान सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के धनुपरा पंचायत के तिलाठी गांव निवासी संजीव कुमार की मौत की खबर आते ही जवान के पैतृक गांव तिलाठी में परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. जवान बिहार रेजिमेंट बटालियन 63 आरआरबी के जम्मू कश्मीर के रजौरी में तैनात था.
जवान का शव…
घटना की जानकारी मिलते ही जवान के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया. परिजनों के रोने की आवाज से पूरा माहौल गमगीन था. मृतक के पिता विलास यादव ने बताया कि मेजर समरजीत शर्मा ने मुझे फोन कर बताया कि आपके पुत्र संजीव कुमार की मौत करंट लगने से हो गयी है. कह कर फोन काट दिया. अपने सामने जवान पुत्र संजीव की मौत की खबर अपनी पत्नी को बताते ही पूरे घर में कोहराम मच गया. रविवार को दिन भर ग्रामीण वीर सपूत के शव के गांव आने का इंतजार कर रहे थे. इधर पूर्व सांसद सह विधायक दिनेश चंद्र यादव ने दूरभाष पर शोक संवेदना व्यक्त किया.