Advertisement
एक लाख जीविका व कर्मी होंगे शामिल
शराबबंदी जागरूकता के लिए मानव शृंखला का आज निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है. इसमें एक लाख जीविका व कर्मियों के अलावा सामान्य लोग भी भारी तादाद में भाग लेंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थल स्टेडियम मैदान से डीएम व एसपी शृखला का जायजा लेंगे. सहरसा : मद्य निषेध जागरूकता सह मानव शृंखला […]
शराबबंदी जागरूकता के लिए मानव शृंखला का आज निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है. इसमें एक लाख जीविका व कर्मियों के अलावा सामान्य लोग भी भारी तादाद में भाग लेंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थल स्टेडियम मैदान से डीएम व एसपी शृखला का जायजा लेंगे.
सहरसा : मद्य निषेध जागरूकता सह मानव शृंखला निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है. लोगों के बीच मानव शृंखला निर्माण में भागेदारी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. सभी एक दूसरे को इसमें योगदान के लिए कहते देखे व सुने जा रहे हैं.
राज्य सरकार के इस मुहिम में शामिल होने के लिए आम आदमियों में काफी उत्साह है. बच्चे, बूढ़े, नौजवानों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं जिला स्तर से निगरानी के लिए प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने परिसदन में डीएम व वरीय अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श किया. मंत्री श्री यादव ने कहा कि मानव शृंखला के लिए उनलोगों में खासा उत्साह है. इस उत्साह को उत्सव में बदलने का कार्य करें. उन्होंने अधिकारियों को शृंखला निर्माण से संबंधित अन्य जानकारियां भी दी. मौजूद जदयू जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ने पार्टी से जुड़ी मानव शृंखला की को लेकर गतिविधि की जानकारी दी.
18 सदस्यीय ड्रोन टीम संभालेगी कमान: मानव शृंखला निगरानी के लिए 18 सदस्यीय ड्रोन टीम ने दिल्ली से मिसवाह हासिमी के नेतृत्व में आकर कमान संभाल लिया है. श्री हासिमी ने बताया कि जिलाधिकारी से वार्ता कर मानव शृंखला निर्माण की पूरी मैपिंग ले ली गयी है. उस आधार पर टीम के सदस्यों को सभी प्रखंड भेजे गये हैं. उन्होंने बताया कि इसकी मुख्य कमान स्टेडियम मैदान में रहेगी. उन्होंने बताया कि ड्रोन 200 मीटर की उंचाई पर लगाया जायेगा. जो चिड़ियें की आंख की तरह शृंखला की निगरानी करेगा. इसके लिए जिले की सीमा को रेखांकित किया जा चुका है. वहीं जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि मानव शृंखला निर्माण को लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थिल स्टेडियम प्रांगण में बनाया गया है.
जहां जिले के वरीय अधिकारियों के साथ पांच हजार जीविका दीदियां, छात्र, छात्राएं, शिक्षक व स्थानीय लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेक्टर के मोनीटरिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. उनके नेतृत्व में सब सेक्टर के कर्मी व अधिकारी कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेक्टर के लिए मानव बल की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक सेक्टर में कम से कम 60 जीविका के सदस्य शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि मानव शृंखला निगरानी के लिए ड्रोन के साथ-साथ हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जायेगी व जिला स्तर पर भी प्रत्येक सेक्टर पर एक वीडियोग्राफर कार्य करेंगे. डीपीएम जीविका आरके निखिल ने बताया कि मानव शृंखला मुख्य मार्ग पर लगभग 41 हजार जीविका की दीदियां व कर्मी शामिल होंगे. जबकि उप मार्ग पर 20 हजार से अधिक जीविका दीदियां मानव शृंखला में अपना योगदान देगी. जिला प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान लगातार चलाया गया.
वहीं मुख्य कार्य स्थल स्टेडियम प्रांगण को सजाने-संवारने का काम अंतिम चरण में है. जिलाधिकारी श्री गुंजियाल व एसपी अश्विनी कुमार खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. सबों को इस मानव शृंखला निर्माण के लिए अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी है. आवश्यक ड्यूटी के लिए भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मुख्य सचिव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मानव शृंखला निर्माण की तैयारी का पूरा जायजा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement