अत्याधुनिक इलाज अब सहरसा में ही: डॉ विशाल
भूषण गुप्ता मेमोरियल अस्पताल का मना आठवां स्थापना दिवस सहरसा : सहरसा जैसे छोटे शहरों में भी अब निजी चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक इलाज में काफी तरक्की हुई है. पटना, दिल्ली की जैसी नयी-नयी तकनीक के सहारे विकसित मशीन से निजी क्लिनिक में कम खर्च पर मरीज का उपचार संभव हो गया है. यह […]
भूषण गुप्ता मेमोरियल अस्पताल का मना आठवां स्थापना दिवस
सहरसा : सहरसा जैसे छोटे शहरों में भी अब निजी चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक इलाज में काफी तरक्की हुई है. पटना, दिल्ली की जैसी नयी-नयी तकनीक के सहारे विकसित मशीन से निजी क्लिनिक में कम खर्च पर मरीज का उपचार संभव हो गया है. यह बातें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विशाल गौरव ने अपने निजी क्लिनिक भूषण गुप्ता मेमोरियल अस्पताल एवं रिचर्स सेंटर के आठवें स्थापना दिवस के मौके पर अपने यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया. डॉ विशाल ने कहा कि जिस बीमारी के इलाज व डायग्नोस्टिक के लिए पटना व दिल्ली जाकर अधिक रूपये खर्च करना पड़ता था. वह अब उनके
अस्पताल में कम खर्च में बेहतर इलाज की सुविधा उठा पाते हैं. अत्याधुनिक मशीनरी के बारे में बताते हुए अपने अस्पताल में ईईजी, टीएमटी, सीटी स्कैन, इसको, कार्डियोग्राफी, वेंटीलेटर, ईंडोस्कोपी, डायलिसिस, डिजीटल एक्सरे आई संयुक्त सहित कई अन्य अत्याधुनिक इलाज अब इस छोटे से शहर में कुशल डाक्टरों द्वारा उनके अस्पताल में मरीज़ को उपलब्ध हो रहा है. अस्पताल के स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ विशाल ने जिले के सभी प्रखंड के फेसीलेटर एएनएम सहित मौजूद चिकित्सा कर्मयोग को अत्याधुनिक मशीन से उपलब्ध चिकित्सा के बारे में जानकारी देने का काम किया गया. ताकि अपने ही शहर में उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था के लिए लोगों को बाहर नहीं भटकना पड़े. इस मौके पर पूर्व विधायक विजय कुमार गुप्ता, व्यापार संघ के अध्यक्ष कुणाल गौरव, डॉ मनीष कुमार, डॉ एस के शर्मा, डॉ राजेश रंजन, मैनेजर मुकुंद माधव, विवेक तिवारी, उपेंद्र राम, दिनेश देव सहित चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे.