14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्र नहीं होने पर ससुराल वालों ने दो बेटी की मां को दी एेसी सजा, जानकर रुह कांप जाए

सहरसा (शहर) : जहां एक तरफ सरकार बेटी के उत्थान व पुरुषकेसाथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कई योजना चला रही है. वहीं समाज में अभी भी पुत्र को रत्न की उपाधि दी जा रही है. कुछइसी तरह का मामला बिहार में सहरसामेंदेखने को मिला.जहांसौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पश्चिमी पंचायत के मधुरा […]

सहरसा (शहर) : जहां एक तरफ सरकार बेटी के उत्थान व पुरुषकेसाथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कई योजना चला रही है. वहीं समाज में अभी भी पुत्र को रत्न की उपाधि दी जा रही है. कुछइसी तरह का मामला बिहार में सहरसामेंदेखने को मिला.जहांसौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पश्चिमी पंचायत के मधुरा गांव में दो बेटी की मां चांदनी को पुत्र नहीं जनने पर ससुराल वालों ने उसे इलेक्ट्रिक शॉट लगा कर जान मारने का प्रयास किया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

सदर थाना के सअनि धनबिहारी मिश्रा को दिये बयान में चांदनी ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी मथुरा निवासी मुरारी शर्मा के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले मायके से गाड़ी व पैसा लाने का दबाव देते थे. ससुराल वाले अक्सर कहते थे कि तुम सिर्फ लड़की पैदा करती हो. लड़का पैदा करो नहीं तो जान से मार देंगे.

पीड़िता ने कहा कि उसे तीन साल व डेढ़ साल की दो लड़की है. पीड़िता ने कहा कि बीते 23 जनवरी की रात पति मुरारी शर्मा, सास अरूणा देवी, भैंसुर श्री शर्मा, वकील शर्मा, कंचन देवी, पूनम देवी, महारानी देवी, महेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा ने मिलकर पहले गाली गलौज, मारपीट की. जिसके बाद सभी मेरा हाथ पांव पकड़कर प्लग लगाकर जान मारने की नीयत से तार से करंट लगाने लगा. हल्ला की आवाज सुन एक दिन पहले आये मेरे भाई की नींद टूट गयी. उसने फोन से मेरे मां को सूचना देना चाहा तो सभी मिलकर उसका भी फोन छीन कर मारपीट करने लगा. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें