सेवानिवृत्त इंजीनियर से जमीन विवाद में घर घुस कर मारपीट, एक धराया
अहले सुबह एक पक्ष के लोगों ने दिया घटना को अंजाम सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ इलाके में जमीन विवाद में गणेश साह के घर में घुस कर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की. गृहस्वामी ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर घर में घुस कर लूटपाट, डकैती करने एवं मारपीट कर […]
अहले सुबह एक पक्ष के लोगों ने दिया घटना को अंजाम
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ इलाके में जमीन विवाद में गणेश साह के घर में घुस कर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की. गृहस्वामी ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर घर में घुस कर लूटपाट, डकैती करने एवं मारपीट कर हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. दिये आवेदन में पीड़ित इंजीनियर ने बताया कि वह बीते दो साल से गुड़गांव हरियाणा में नौकरी से त्यागपत्र देकर शहर के गांधी पथ वार्ड संख्या आठ में घर बना कर रह रहे हैं.
उनके बगल में मनोहर साह भी मकान बनाकर रहता है. दोनों के छत के बीच पश्चिम दिशा में थोड़ी जगह खाली है. पीड़ित के अनुसार मंगलवार की रात मनोहर साह अन्य 14 आदमियों के साथ छत पर सीढ़ी लगाकर हथियार से लैस होकर चले आये. धमधम की आवाज सुनकर उनकी नींद टूट गई और वे छत पर पहुंचे. जहां मनोहर सहित अन्य लोगों ने हथियार सटाकर कहा कि तुमने काफी पैसा कमाया है. तत्काल दो लाख रुपये जमा करो. मनोहर ने मेरा कॉलर पकड़ कर रिवाल्वर सटा दिया और गाल पर तमाचा मारा. तब तक उसकी पत्नी छत पर आ गयी और शोर करने लगी. पीड़ित के अनुसार पड़ोसियों को आने में समय लगा क्योंकि अपराधियों ने उनके घर का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था. वहीं लोगों की आवाजाही शुरू होती देख सभी अपराधी भागने लगे.
लेकिन भागने के क्रम में तरियामा निवासी पप्पू साह को उन्होंने पकड़ लिया. गणेश ने मनोहर साह पर उनके गले से 54 हजार रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन लेने का आरोप लगाया है. विवाद में पकड़ाये पप्पू साह को गंभीर चोट लगी है. सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष भाई भरत सदल बल घटनास्थल पहुंचे. मामले की जानकारी लेकर लोगों द्वारा सुपुर्द किये गये एक युवक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस बाबत उन्होंने बताया कि आवेदन मिला है. घटनास्थल से हथौड़ा व खंती बरामद किया गया है. मामला दर्ज किया जा रहा है.