Loading election data...

स्कूल परिसर में घुसकर प्राचार्य के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी

सहरसा/सिमरी :बिहारके सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत चकभारो स्थित महंत नारायण दास उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश चौधरी की शुक्रवार सुबह लगभग ग्यारह बजे स्कूल में ही कुछ लोगों द्वारा जमकर पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पिटाई के बाद बख्तियारपुर थाना में दिये आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2017 4:19 PM

सहरसा/सिमरी :बिहारके सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत चकभारो स्थित महंत नारायण दास उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश चौधरी की शुक्रवार सुबह लगभग ग्यारह बजे स्कूल में ही कुछ लोगों द्वारा जमकर पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.

पिटाई के बाद बख्तियारपुर थाना में दिये आवेदन में प्राचार्य ने कहा है कि शुक्रवार को जब वे स्कूल में ही बैठकर महंत मिट्ठू दास उच्च विद्यालय सलखुआ के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रस्तुत विपत्र पर हस्ताक्षर कर रहा था. इसी दौरान एकाएक विद्यालय के संस्कृत शिक्षक वीरेंद्र नारायण झा और उनके पुत्र मेरे साथ मारपीट एवं गंदी-गंदी गाली देकर मुझे जान से मारने की धमकी दी. वहीं उनका पुत्र मेरे पर जाति का संबोधन करते हुए मेरे बांह को मरोड़कर मारपीट करते हुए जबरन मुझेबाइक पर बैठाकर सहरसा ले जाने की कोशिश की.

प्राचार्य ने आवेदन में कहा कि वीरेंद्र नारायण झा से मेरे जान को खतरा है, जिसके विषय में विभागीय पदाधिकारियों के साथ ही जिला पदाधिकारी सहरसा और अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर को भी सूचित कर चुका हूं. इसके साथ ही जान की खतरा की आशंका की वजह से मैं अपना स्थानान्तरण के लिए भी आवेदन दे चुका हूं. वहीं इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version