पूर्व सांसद के डुमरैल स्थित घर लाखों की चोरी
सहरसा : पूर्व सांसद सूर्य नारायण यादव के डुमरैल स्थित आवास से शुक्रवार की रात लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में पूर्व सांसद के मैनेजर संत कुमार ने बताया कि चोरों ने घर से टीवी, इनवर्टर, जेवरात, राइफल की लगभग 150 गोली चोरी कर ली है. चोरी की सूचना […]
सहरसा : पूर्व सांसद सूर्य नारायण यादव के डुमरैल स्थित आवास से शुक्रवार की रात लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में पूर्व सांसद के मैनेजर संत कुमार ने बताया कि चोरों ने घर से टीवी, इनवर्टर, जेवरात, राइफल की लगभग 150 गोली चोरी कर ली है. चोरी की सूचना किरायेदार मंजु देवी व द्रोपदी देवी के द्वारा दिन के बारह बजे दी गयी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं पूर्व सांसद को सूचना दी गयी है. वे देर रात तक सहरसा पहुंचेंगे.