Loading election data...

सहरसा जेल में कैदियों की बेरहमी से पिटाई, विरोध में भूख हड़ताल पर कैदी

सहरसा : बिहार के सहरसा जेल से एक चौंका देने वाली खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक वहां मंडल कारा में बंद कैदियों की पगली घंटी बजाकर बेवजह पिटाई की गयी है. पिटाई की इस घटना से कैदियों में आक्रोश और तनाव का माहौल है. कैदियों की पिटाई की घटना के बाद जेल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 3:02 PM

सहरसा : बिहार के सहरसा जेल से एक चौंका देने वाली खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक वहां मंडल कारा में बंद कैदियों की पगली घंटी बजाकर बेवजह पिटाई की गयी है. पिटाई की इस घटना से कैदियों में आक्रोश और तनाव का माहौल है. कैदियों की पिटाई की घटना के बाद जेल में बंद सभी कैदी भूख हड़ताल पर चले गये हैं. कैदियों की मांग है कि दोषी अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाये. गौरतलब हो कि कैदियों में पूर्व सांसद आनंद मोहन भी शामिल हैं. आनंद मोहन के साथ सैकड़ों कैदी भूख हड़ताल पर चले गये हैं. सहरसा में जेल की स्थिति काफी विस्फोटक बनी हुई है.

पुलिस सूत्रों की माने तो यह घटना रविवार देर शाम की है. जेल में अचानक आपातकालीन घंटी बजाई गयी. कैदियों ने सोचा कि कोई कैदी फरार हो गया है. लेकिन घंटी बजने के तुरंत बाद कैदियों की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. वहीं भूख हड़ताल पर बैठे कैदियों का साफ कहना है कि जेल प्रशासन की ओर से तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. इस घटना में कई कैदियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भी भूख हड़ताल कर दिया है. आनंद मोहन के साथ और भी कई कैदी विरोध में शामिल हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version