18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के जश्न में चली गोली, दूल्हा बना निशाना

सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के बैठ मुसहरी गांव मे बीती रात शादी के दौरान लड़की पक्ष द्वारा की गयी गोलीबारी में दूल्हे के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार, बैठ मुसहरी पंचायत के डीह टोला निवासी वीरचंद्र मंडल की पुत्री की शादी बीते रविवार की रात […]

सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के बैठ मुसहरी गांव मे बीती रात शादी के दौरान लड़की पक्ष द्वारा की गयी गोलीबारी में दूल्हे के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार, बैठ मुसहरी पंचायत के डीह टोला निवासी वीरचंद्र मंडल की पुत्री की शादी बीते रविवार की रात रघुनाथपुर पंचायत के रघुनाथपुर गांव निवासी चंद्रदेव मंडल के पुत्र रंजीत कुमार के साथ होनी थी. बारात आने के बाद महफिल लगी हुई थी. इसमें लड़का समेत दोनों पक्षों के लोग बैठे हुए थे.

इसी बीच लड़की पक्ष की ओर से किसी ने गोली चला दी. जो छिटक कर लड़के के पांव मे जा लगी. भारी अफरा तफरी के बीच लड़के को आनन-फानन में महुआ बाजार स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए लाया गया. इलाज के बाद काफी मान-मनौवल के बाद सोमवार के अहले सुबह किसी तरह विवाह संपन्न कराया गया. लेकिन घायल रंजीत मंडल के गोली लगे पांव से रक्त का बहना बंद नहीं होने पर उसे किसी अज्ञात स्थल पर इलाज के लिए ले जाया गया. घटना के बाबत बसनही थानाध्यक्ष मनीष रजक ने बताया कि गोली चलने की घटना की सूचना मिली है. लेकिन किसी पक्ष द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं होने से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें