चुरा रहा था बच्चा, रेल पुलिस को देख भागा
सिमरी : सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत एक एएनएम के ढ़ाई वर्ष के बेटे को चुरा कर भाग रहा बच्चा चोर, सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस को देख बच्चा छोड़ फरार हो गया. बाद में एक एएनएम द्वारा बच्चे को पहचाने जाने पर बच्चे को मां के सुपुर्द किया गया. घटना के […]
सिमरी : सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत एक एएनएम के ढ़ाई वर्ष के बेटे को चुरा कर भाग रहा बच्चा चोर, सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस को देख बच्चा छोड़ फरार हो गया. बाद में एक एएनएम द्वारा बच्चे को पहचाने जाने पर बच्चे को मां के सुपुर्द किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत एएनएम शोभा कुमारी, जो वर्तमान में सहरसा जिले के महिषी पीएचसी में 1 प्रतिनियुक्त है, मंगलवार सुबह अपने अस्पताल परिसर आवास से अपने ढ़ाई वर्षीय पुत्र मयंक राज को अन्य दिनों की भांति अपने नौकरानी के साथ छोड़ अपने कार्य पर चली गयी. इसी बीच नौकरानी की नजर से बचा कर बच्चा चोर बच्चे को लेकर फरार हो गया. ट्रेन से अन्यत्र ले जाने के लिए स्टेशन पहुंचा.
अन्य लोगों को जब चोर पर शक हुआ तब चोर ने बच्चे को छोड़ भाग जाने में ही अपनी भलाई समझी. इधर घर और नौकरानी के द्वारा बच्चे को नहीं देखे जाने पर वह आसपास बच्चे को खोजना शुरू कर दी. लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला. वहीं बच्चे के गुम होने के बाद आसपास के लोग भी बच्चे की खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला. इसी बीच रेलवे स्टेशन से खबर आयी कि एक बच्चा रेल पुलिस के पास लावारिस हालत में रोते बिलखते मिला है. संयोग से स्टेशन पर उस वक्त अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत एक एएनएम अंबिका कुमारी की नजर भीड़ पर पड़ी तो देखा कि वह बच्चा शोभा कुमारी का है. तत्काल रेल जीआरपी के सिपाही रौशन कुमार ने बच्चे की मां को खबर कर बच्चे को उसके हवाले कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर सहरसा से आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद भी दल-बल के साथ पहुंच मामले की जानकारी ली. इधर मंगलवार सुबह हुई घटना के बाद से आमजनों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल व्याप्त है.