साढ़े सात घंटे लेट सहरसा पहुंची जनसेवा

राज्यरानी, कोसी व जनहित एक्स भी चल रही हैं विलंब से सिमरी बख्तियारपुर : पूर्व मध्य रेल के सहरसा-मानसी रेलखंड की महत्वपूर्ण ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी है. सोमवार और मंगलवार को कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली और जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार को 12204 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 6:16 AM

राज्यरानी, कोसी व जनहित एक्स भी चल रही हैं विलंब से

सिमरी बख्तियारपुर : पूर्व मध्य रेल के सहरसा-मानसी रेलखंड की महत्वपूर्ण ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी है. सोमवार और मंगलवार को कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली और जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार को 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन तीन घंटे 55 मिनट की देरी से सहरसा पहुंची. वहीं 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ 45 मिनट की देरी से सहरसा से अमृतसर रवाना हुई. वहीं 13206 दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस पन्द्रह मिनट लेट सहरसा पहुंची. वहीं 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी एक घंटा 47 मिनट लेट शाम छह बजकर 32 मिनट पर सहरसा पहुंची.
18698 पटना-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस भी पन्द्रह की देरी से पूर्णिया कोर्ट पहुंची. 15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस सात घंटा 28 मिनट की देरी से रात दस बजकर 58 मिनट पर सहरसा पहुंची. मंगलवार को 18697 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा कोसी एक्सप्रेस 15 मिनट लेट पटना पहुंची. वहीं 13206 दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस एक घंटा पांच मिनट लेट सहरसा पहुंची. वहीं 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट खबर लिखे जाने तक एक घंटा 35 मिनट लेट मोकामा पहुंची. 15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस खबर लिखे जाने तक चार घंटा 35 मिनट लेट बेगूसराय पहुंची.
चुरा रहा था बच्चा, रेल पुलिस देख भागा

Next Article

Exit mobile version