विवाहिता से दुष्कर्म
सहरसा : जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर की एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया है कि वह मंगलवार की सुबह पांच बजे अपने आंगन के चापाकल पर बरतन धो रही थी. […]
सहरसा : जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर की एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया है कि वह मंगलवार की सुबह पांच बजे अपने आंगन के चापाकल पर बरतन धो रही थी. स्थानीय पिंटू यादव उर्फ बुच्ची यादव ने उसका बाल पकड़ कर पटक दिया और शरीर का कपड़ा फाड़ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि शोर करने पर आरोपी ने उसे लात-घूंसे से मारा.
पड़ोस के लोगों के जमा होने पर वह भाग गया. भागने के क्रम में आरोपी पिंटू यादव की चप्पल और ऊनी शॉल वहीं छूट गया. वहीं पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उसने आरोपी पिंटू यादव को जमीन खरीदने के लिए पैसा दिया था. लेकिन अब वह जमीन नहीं देना चाहता है. घटना के बाद वह पत्नी को लेकर बैजनाथपुर शिविर गया.
लेकिन सुनवाई नहीं की गयी. इसके बाद पत्नी को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल आया. जहां से वह महिला थाना पहुंचा. इस बाबत प्रभारी महिला थानाध्यक्ष ललित मंडल ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर मेडिकल जांच व न्यायालय में बयान करवाने की प्रक्रिया की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.