12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सहरसा में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में काेरेक्स की बाेतलें व अन्य नशीली दवाएं जब्त

सहरसा: बिहार के सहरसा में सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह बंगाली बाजार स्थित कोसी निवास होटल के परिसर में संचालित भारत मेडिकल एजेंसी व एजेंसी संचालक के वार्ड नंबर 22 स्थित घर में छापेमारी कर एक हजार से अधिक कोरेक्स की बोतलें व अन्य नशीली दवाओं के साथ एजेंसी के मालिक विद्या […]

सहरसा: बिहार के सहरसा में सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह बंगाली बाजार स्थित कोसी निवास होटल के परिसर में संचालित भारत मेडिकल एजेंसी व एजेंसी संचालक के वार्ड नंबर 22 स्थित घर में छापेमारी कर एक हजार से अधिक कोरेक्स की बोतलें व अन्य नशीली दवाओं के साथ एजेंसी के मालिक विद्या भगत के पुत्र विक्की भगत सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष द्वारा नशे की हालत में विभिन्न ब्रांड के दर्जनों बोतल शराब के साथ मारूफगंज निवासी चंदन कुमार उर्फ साका को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जिससे पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को कई शराब कारोबारियों व कोरेक्स विक्रेता की सूचना दी. चंदन के बताये पता पर जब पुलिस ने कोसी निवास परिसर में संचालित भारत मेडिकल एजेंसी व उसके घर पर छापेमारी की तो पुलिस के होश उड़ गये.

पुलिस ने दोनों जगहों से एक हजार से अधिक बोतल बरामद किया. छापेमारी में शराब भी बरामद होने की चर्चा जोरों पर थी. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. वहीं आम लोग पुलिस की कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं.

दिनभर चलती रही छापेमारी
कोरेक्स की सूचना पर पुलिस ने सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की. पुलिस ने वार्ड नंबर 22 स्थित पुरानी पंजाब नेशनल बैंक गली, मारूफगंज, बस स्टैंड, प्रशांत सिनेमा रोड, मीरा सिनेमा रोड सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की. लेकिन भनक लग जाने के कारण अवैध कारोबारी पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही अपने प्रतिष्ठान को बंद कर व आपत्तिजनक सामान को हटा दिया था. छापेमारी की भनक आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी.

अवैध कारोबारियों के साथ साथ मेडिकल दुकान संचालक छापेमारी की हर पल की जानकारी एक दूसरे से लेते रहे. छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष के अलावे पुअनि नीतेश कुमार, पुअनि मुकेश कुमार मंडल, पुअनि मंगलेश मधुकर, जवान प्रेम कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें